उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj Murder Case) में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या को लेकर सूबे की सियासत गरमाई हुई है। एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या को लेकर विपक्षी दल सत्ताधारी दल पर निशाना साध रहे हैं। शनिवार को प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव प्रयागराज हत्याकांड के पीड़ित परिवार के सदस्यों से मुलाकात की।
शिवपाल यादव ने हत्याकांड के पीड़ित परिवार के सदस्यों से बात की और उन्हें ढांढस बंधाया। साथ ही शिवपाल यादव ने सरकार से हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। शिवपाल यादव शनिवार की शाम प्रयागराज पहुंचे। वे पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे, जहां उन्होंने थरवई में हत्याकांड के मृतकों के परिजनों से बातचीत की। उन्हें सांत्वना देते हुए प्रसपा प्रमुख ने कहा कि वह और उनकी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ है।
प्रसपा प्रमुख ने कहा कि सरकार को चाहिए कि इस सामूहिक हत्याकांड की जांच कराए। उन्होंने हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी और उनको सख्त सजा देने की मांग की। इसके अलावा, शिवपाल यादव ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा और घर के मुखिया के पुत्र को सरकारी नौकरी देने की भी मांग की।
सपा नेताओं से मिलने से आजम खान ने किया इनकार
दूसरी तरफ, सपा विधायक और जेल में बंद आजम खान ने सपा प्रतिनिधिमंडल से मिलने से इनकार कर दिया है। रविवार को सपा नेता रविदास मेहरोत्रा की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल सीतापुर जेल पहुंचा था, लेकिन आजम खान ने उनसे मुलाकात करने से इनकार कर दिया। इसके बाद रविदास मेहरोत्रा वापस लौट गए। वहीं, जेल से वापस लौटने के बाद आजम खान के नई बनाने की अटकलों को मेहरोत्रा ने खारिज किया और कहा कि ये बातें महज अफवाह हैं, ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला है।
उन्होंने कहा कि आजम खान हमेशा से सपा नेता रहे हैं और आगे भी रहेंगे। मेहरोत्रा ने कहा कि आजम खान ने जेल में रहते हुए सपा के टिकट पर चुनाव लड़ा और जीत भी हासिल की। ऐसे में सपा से बाहर जाने की बात अफवाह के अलावा कुछ भी नहीं है। वहीं, आजम खान के सपा नेताओं से मुलाकात करने से इनकार करने के बाद तरह-तरह की अटकलें लगाई जाने लगी हैं।