प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल यादव अपने संगठन को एकजुट करने में जुटे हैं। इसे लेकर उन्होंने तैयारी भी शुरू कर दी है। प्रसपा प्रमुख ने खुद यह बात कही है। उन्होंने कहा कि सभी को जिम्मेदारियां सौंपकर पार्टी को फिर से खड़ा करना है। इसके साथ ही उन्होंने यूपी में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर योगी सरकार को घेरा है।

शिवपाल यादव ने कहा, “मैंने अपने संगठन की पूरे उत्तर प्रदेश में समीक्षा कर ली है। अब हमें पुनर्गठन करना है। विशेष कमिटी बनानी है, सभी प्रकोष्ठों (सेल) को तैयार कर संगठन को फिर से खड़ा करना है। हम एक हफ्ते के अंदर पुनर्गठन कर लेंगे।”

वहीं, लॉ एंड ऑर्डर को लेकर भी शिवपाल ने बात की और यूपी की बीजेपी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि लॉ एंड ऑर्डर सुधारने की बहुत जरूरत है। चंदौली, ललितपुर और प्रयागराज में जो घटनाएं हुई हैं और पूरे प्रदेश में ऐसी घटनाएं हो रही हैं ये देश और समाज के लिए दुर्भाग्यपूर्ण हैं। हालांकि उन्होंने बाद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि सीएम संत हैं तो उनका हृदय भी संत है। संत हृदय के मुख्यमंत्री हैं तो मुझे भरोसा है कि वे तुरंत इन घटनाओं को लेकर सख्त कार्रवाई करेंगे।

आजम खान के मुद्दे पर बोले शिवपाल
आजम खान के मुद्दे पर शिवपाल ने कहा कि हमारा प्रयास है कि नेता जी की अगुआई में प्रधानमंत्री तक ये बात पहुंचाई जानी चाहिए थी। इस तरह आजम को कुछ ना कुछ राहत जरूर मिलती। अखिलेश से नाराजगी को लेकर अपने ट्वीट पर शिवपाल ने कहा कि समझदार के लिए इशारा ही काफी है बस हम यही कहेंगे।

वहीं, अखिलेश यादव ने कहा कि शिवपाल यादव का दल है और वे उसके अध्यक्ष हैं। समाजवादी पार्टी ने सिर्फ उनको सिबंल दिया था और जब आप किसी को सिंबल देते हैं तो आपको उसको सदस्य बनाना पड़ता है।