यूूूूपी के सीतापुर जिले में रविवार (21 अक्टूबर) की रात में रेत का खनन करके जा रहे ओवरलोड ट्रैक्टर ने भाजपा कार्यकर्ता को रौंद दिया। भाजपा कार्यकर्ता पैदल सड़क के किनारे जा रहा था। कार्यकर्ता की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रैक्टर में आग लगा दी। इसके बाद मौके पर जाम भी लगा दिया गया। बाद में सीतापुर जिले के एसपी ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को शांत किया।
दरअसल, सीतापुर जिले के संदना थाना क्षेत्र के गांव रघुनाथपुर तेंदुआ में खनन के लिए पट्टे का आवंटन किया गया था। ये आवंटन 5 वर्ष के लिए किया गया था। पट्टे के आवंटन के बाद बालू लदे ट्रक और ट्रैक्टर गांव के बीच से निकाले जा रहे थे। ग्रामीणों का आरोप है कि ये ट्रक और ट्रैक्टर ओवरलोड होते थे। इसके अलावा बालूघाट पर नियमों की अनदेखी करते हुए अवैध खनन भी किया जा रहा था।
ग्रामीणों की अगुवाई पहला गांव के रहने वाले 28 साल के भाजपा कार्यकर्ता पवन मौर्या पुत्र राम प्रसाद मौर्या ने की। पवन मौर्या ने कई बार थानाध्यक्ष संदना और मिश्रिख के एसडीएम से इस गड़बड़झाले की शिकायत की और ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने मीडिया को बताया कि रविवार (21 अक्टूबर) की रात में करीब 7 बजे जब पवन पैदल अपने घर वापस आ रहा था। सड़क किनारे चल रहे पवन को रेत लेकर जा रहे ट्रैक्टर ने पीछे से आकर कुचल दिया। पवन मौर्या ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
ग्रामीणों ने मीडिया को बताया कि ट्रैक्टर के चालक ने वाहन समेत भागने की कोशिश भी की। लेकिन जब वह सफल नहीं हो सका और भीड़ बढ़ने लगी तो वह मौके से साथियों सहित कूदकर भाग गया। इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को फूंक दिया। पहला गांव के करीब दो हजार ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई।
थाना संदना पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन आक्रोश देखकर वापस लौट गई। बाद में कई थाना क्षेत्र के फोर्स के साथ एसपी सीतापुर, सीओ कोतवाली मिश्रिख, एसडीएम मिश्रिख भी मौके पर पहुंचे। एसपी ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया। पीड़ित परिवार की शिकायत के बाद पुलिस ने बालू ठेकेदार त्रिपुरारी, राज सिंह औऱ नरेन्द्र सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है।