समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने शुक्रवार (1 जुलाई, 2022) को लखनऊ में छात्रों को लैपटॉप बांटे हैं। आज उनका जन्मदिन है और इस मौके पर उन्होंने यूपी बोर्ड में दसवीं और बारवीं में टॉप करने वालों छात्रों को लैपटॉप बांटकर उनका हौसला अफजाई की।
इस मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में अखिलेश को फूलों की माला और पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। सपा प्रमुख ने यूपी बोर्ड में 10वीं और 12वीं में टॉप करने वाले छात्रों को बधाई भी दी। उन्होंने “हार्ड वर्क नेवर गोज अनअवॉर्डेड” कहावत का जिक्र करते हुए कहा कि मेहनत करने वालों को हमेशा सम्मान मिलता ही है। इस दौरान उन्होंने अपने एक दोस्त की कहानी भी छात्रों के साथ साझा की।
उन्होंने कहा, “जब हम स्कूल-कॉलेज में पढ़ते थे, तब नोटिस बोर्ड पर रिजल्ट छप जाया करता था और उस पर जाकर देखते थे। हमारा एक साथी नोटिस बोर्ड पर अपना रिजल्ट देखकर बोला कि मैं तो सारे विषयों में पास हो गया हूं। उसके रोल नंबर के साथ कोई विषय नहीं लिखा था। बाद में उसको पता चला कि वो किसी भी सब्जेक्ट में पास नहीं हुआ। नोटिस बोर्ड पर जो रिजल्ट लगता था उसमें रोल नंबर के साथ सब्जेक्ट भी लिखे जाते थे। तो कई ऐसे भी बच्चे हैं, लेकिन आप उनमें से नहीं हैं। आप टॉपर हैं। आपसे सिर्फ परिवार को ही नहीं बल्कि समाज को भी उम्मीद होगी।”
उन्होंने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “इनमें से बहुत से बच्चे हैं, जो डॉक्टर, आईएएस बनना चाहते हैं, उनके लिए मेरी शुभकामना है कि वो अपने सपनों को साकार करने में कामयाब हों।”
इसके साथ ही उन्होंने छात्रों को सलाह दी कि अपनी मेहनत से पास होने वाले हमेशा सफल होता है, नकल करने वाला नहीं। इस दौरान उन्होंने एक बार फिर से यूपी सरकार पर हमला करते हुए कहा, “हम तो कुछ को ही लैपटॉप दे सकते हैं, लेकिन सरकार को सबको लैपटॉप देने का अपना वादा याद करना चाहिए। अब देखते हैं आने वाले समय में कब लैपटॉप देंगे, पिछली बार तो नहीं दिया।”