समाजवाद पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने चाचा शिवपाल यादव को अपनी पार्टी मजबूत करने की सलाह दी है। बता दें कि बीते कुछ दिनों में शिवपाल यादव और अखिलेश यादव के रिश्तों में तल्खी बढ़ी है। ऐसे में 5 मई को अखिलेश यादव ने शिवपाल यादव को सलाह देते हुए कहा, “शिवपाल जी अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, वो अपने दल को मज़बूत करें।”

गुरुवार को झांसी में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, “शिवपाल जी की अपनी पार्टी है और वह इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। सपा ने उन्हें सिर्फ चुनाव के लिए चुनाव चिह्न दिया था। जब आप किसी को चुनाव चिह्न देते हैं, तो आपको उस व्यक्ति को (पार्टी का) सदस्य बनाना होता है।” बता दें कि यह बयान ऐसे समय में आया है जब शिवपाल यादव के भाजपा के साथ जाने की चर्चा तेज है। वहीं उन्हें सपा निकालने की भी बात सामने आई है।

गौरतलब है कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल ने 2018 में अपने भतीजे अखिलेश यादव के साथ विवाद के बाद पार्टी का गठन किया था। वहीं 2022 विधानसभा चुनाव में शिवपाल ने अखिलेश की सपा से गठबंधन किया और जसवंत नगर निर्वाचन क्षेत्र से सपा के चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ा, जीत भी हासिल की।

हालांकि चुनाव बाद शिवपाल यादव सपा में खुद को उपेक्षित महसूस करने लगे। सपा से बढ़ते तनाव के बीच उनका झुकाव भाजपा की तरफ देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि वो भाजपा में जा सकते हैं। हालांकि खुद शिवपाल ने इस स्थिति पर अभी कुछ साफ नहीं कहा है। उनका कहना है कि समय आने पर फैसला सबके सामने लाया जायेगा।

हाल ही में शिवपाल यादव ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा को फॉलो करना शुरू किया है। इसके अलावा शिवपाल ने विधानसभा में शपथ लेने के बाद सीएम योगी से उनके लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर भी मुलाकात की थी। जिसके बाद से अटकलें लगाई जा रही हैं कि वो जल्द ही भाजपा में शामिल हो सकते हैं।

https://www.kooapp.com/koo/shivpalsinghyad/829773ab-9f1b-4ee4-bb7d-f4e989095cbf

ईद के मौके पर शिवपाल यादव ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया था। उन्होंने कई प्लेटफॉर्म्स पर लिखा था, “अपने सम्मान के न्यूनतम बिंदु पर जाकर मैंने उसे संतुष्ट करने का प्रयास किया! इसके बावजूद भी अगर नाराज हूं तो किस स्तर तक उसने हृदय को चोट दी होगी! हमने उसे चलना सिखाया.. और वो हमें रौंदते चला गया.. एक बार पुनः पुनर्गठन,आत्मविश्वास व सबके सहयोग की अप्रतिम शक्ति से ईद की मुबारकबाद।”