सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर के सपा मुखिया अखिलेश यादव को लेकर तेवर तल्ख नजर आ रहे हैं। उन्होंने सोमवार (23 मई, 2022) को अखिलेश पर आरोप लगाया कि विधानसभा चुनाव में उन्होंने पूरी मेहनत नहीं की। वहीं, राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान सपा विधायकों के हंगामे को भी राजभर ने गलत बताया।
ओपी राजभर ने अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में सफलता के लिए प्रयास पूरे मन से नहीं किया गया, वरना सत्ता में होते। उन्होंने कहा कि 2024 के चुनावों में उत्तर प्रदेश में अच्छे प्रदर्शन के लिए हम प्रयारत हैं।
उन्होंने कहा कि चुनावों में अखिलेश ने पूरी मेहनत नहीं की और अभी भी कमरे में ही बैठे हैं। उन्होंने कहा, “मैंने कल चार मीटिंग कराई हैं अपनी पार्टी की। चार मीटिंग हम करवा सकते हैं तो वह (अखिलेश यादव) नहीं कर सकते हैं? बैठे रहेंगे कमरे में? गठबंधन में हैं तो सबको मेहनत करनी पड़ेगी। ताकत पैदा करो, जिगर पैदा करो। 22 में हमने पूरी मेहनत की होती तो सत्ता में होते। असफलता कहती है कि सफलता के लिए पूरे मन से प्रयास नहीं किया गया।”
सोमवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण के साथ बजट सत्र की शुरुआत हुई। इस दौरान समाजवादी पार्टी के विधायकों ने जमकर हंगामा किया। उन्होंन हाथों में पोस्टर लेकर लगातार नारेबाजी की। इस पर ओपी राजभर ने आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के विधायकों ने नारेबाजी नहीं की। उन्होंने कहा कि यह परंपरा ठीक नहीं है।
उन्होंने कहा कि राज्यपाल के अभिभषाण के दौरान विरोध नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा, “हमारा मानना है कि जो पुरानी व्यवस्था है, अभिभाषण पर विरोध की, यह बंद होनी चाहिए। हमने अपनी ओर से विराम लगाया है। कल से जितना विरोध करना है करिए। मैं पांच साल से देख रहा हूं। यह छठा साल है। मुझे अच्छा नहीं लगता। हम अपने हिसाब से बदलाव चाहते हैं और इसमें पहल की है।”