सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी से लेकर आजम खान पर खुलकर मीडिया से बातचीत की। उन्होंने समाजवादी गठबंधन में दरार की खबरों के बारे में कहा कि गठबंधन में सभी सदस्य जयंत चौधरी, केशव देव मौर्य और कृष्णा पटेल एक साथ है।

आजम खान के मुलाकात पर बोले: आजम खान के नाराज होने पर राजभर ने कहा कि यह समाजवादी पार्टी के अंदर का मामला है। उनको मनाना समाजवादी पार्टी के लोगों का काम है। हम सभी गठबंधन के सदस्य एक साथ हैं और अगला चुनाव भी एक साथ मिलकर ही लड़ेंगे। आजम खान से जेल में मिलने पर कहा कि ईद के कारण प्रशासनिक छुट्टी होने की वजह से हम नहीं मिलने जा पाए हैं। जैसे ही यह छुट्टियां खत्म हो जाएंगी हम उनसे मिलने जाएंगे। हालांकि शिवपाल यादव से जुड़े सवाल पर उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।

आजम खान से क्या बात करेंगे?: इस पर उन्होंने कहा कि आजम खान के साथ मिलकर मेंने 4 बार से ज्यादा बार सरकार बनाई है। 2022 में एक बार फिर सरकार बनाने की कोशिश की लेकिन हम उसमें सफल नहीं हुए। 2024 में हम बेहतर कैसे करें उनके अनुभव से सीखने के लिए जा रहे हैं। हम उनको मानने नहीं जा रहे हैं।

चंदौली और लालितपुर की घटना पर बोले: इस पर राजभर ने कहा कि सरकार का ध्यान वर्तमान समय में महंगाई, बिजली की कमी, रोजगार जैसे मुद्दों पर होना चाहिए।  चंदौली और लालितपुर की घटना पर सरकार को जल्द से जल्द दोषियों पर कार्यवाही करनी चाहिए। सरकार केवल हिंदू मुस्लिम करने में लगी हुई है।

परिवहन मंत्री से मुलाकात से बोले: उन्होंने कहा कि जनता के काम को लेकर मिले थे। हाईकोर्ट का आदेश है कि राजभर जाति को दो महीने के अंदर को अनुसूचित जनजाति में शामिल किया जाए और सरकार इसका नोटिफिकेशन जारी करें। वहीं, बलिया की एक शिक्षा का मामला था जिसे किसी कारण से सस्पेंड कर दिया गया था। उसे लेकर कोर्ट की तरफ से जॉइनिंग का आदेश दिया गया है लेकिन अभी तक उसकी जॉइनिंग नहीं हो पाई है इन्हीं सब मामलों पर बातचीत हुई थी। दयाशंकर सिंह बलिया के नेता है। इस कारण से उनसे मिला था।