ग्रेटर नोएडा की स्टेलर जीवन सोसायटी के आसपास राहगीरों में उस वक्त सनसनी फैल गई जब कुछ लोगों ने सड़क पर एक तेंदुए को देखा। बता दें कि वेस्ट स्थित इस सोसायटी के आसपास बुधवार देर रात तेंदुआ दिखने की चर्चा सोशल मीडिया पर रही। बताया जा रहा है कि कुछ राहगीरों ने कार और स्ट्रीट लाइट की रोशनी में तेंदुए को सड़क पार करते हुए देखा।
तेंदुआ दिखने की सूचना नोएडा एक्सटेंशन की रेजिडेंशियल सोसाइटीज के वॉट्सऐप ग्रुप पर वायरल हो गई। जिसके बाद कुछ लोगों ने उत्तर प्रदेश पुलिस को ट्वीट करके इस मामले की जानकारी दी। बताया जा रहा है कि जिस सड़क पर यह तेंदुआ देखा गया, उस सड़क पर अधिकतर आधी रात तक ट्रैफिक रहता है। कल देर रात यह तेंदुआ सड़क के किनारे नाले के ऊपर बने पुल से गुजर रहा था। तभी किसी ने कार से चलते समय मोबाइल से फोटो क्लिक की। बता दें कि पिछले साल एनटीपीसी क्षेत्र में भी तेंदुआ देखा गया था।
इस घटना के बाबत उत्तर प्रदेश पुलिस को ट्वीट किया गया जिसके बाद मामले की जानकारी मिलते ही उत्तर प्रदेश पुलिस के ट्विटर हैंडल से नोएडा पुलिस को ट्वीट करके कहा गया कि मामले को संज्ञान में लेकर तत्काल एक्शन लें। इसके बाद कंट्रोल रूम से जानकारी दी गई कि मौके पर पुलिस पहुंच रही है।
गौरतलब है कि घटना स्थल से थोड़ी दूर का क्षेत्र वैटलेंड होने के कारण हमेशा नमी रहती है, साथ ही जीटी रोड के पास एनटीपीसी क्षेत्र में भी काफी बड़ा वन क्षेत्र है। जिससे अक्सर यहां कई तरह के जंगली जानवर देखे जाने की खबरें आती रही हैं। पिछले साल तेंदुआ देखे जाने की बात सामने आई था। जिसके कारण लोग काफी दहशत में रहे थे। जिसके बाद वन विभाग ने पिंजरा भी लगाया था लेकिन तेंदुआ उसमें नहीं फंसा था।