मुजफ्फरनगर नगर निगम की बोर्ड बैठक में राष्ट्र गीत गए जाने पर कुछ मुस्लिम महिला सभासद खड़ी नहीं हुईं, जिसका वीडियो वायरल होने के बाद बवाल मच गया और लोग उन मुस्लिम सभासदों के राष्ट्र गीत पर न खड़े को लेकर जमकर सवाल उठा रहे हैं।

मामला मुजफ्फरनगर में शनिवार को नगर पालिका के सभागार में हुई बोर्ड बैठक का है। इस बैठक में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, उत्तर प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल के साथ शहर के सभी सभासद मौजूद थे। जिले की नगर पालिका में बैठक शुरू होने से पहले ही वंदे मातरम गाए जाने की परंपरा रही है। ऐसा ही कुछ इस बैठक में भी हुआ। जैसे ही वंदे मातरम की शुरूआत हुई सभी सभासद खड़े हो गए, लेकिन कुछ मुस्लिम महिला सभासद अपनी सीट पर  बैठी रहीं।

इस पूरी घटना को बैठक में मौजूद अग्रवाल ने इसे राष्ट्र गीत का अपमान बताया। उन्होंने कहा कि मैं जब नगर पालिका का अध्यक्ष था। तब ये परंपरा शुरू की गई थी। बोर्ड की जब बैठक शुरू तो परंपरा के मुताबिक वंदे मातरम गाया गया, लेकिन कुछ मुस्लिम महिला सभासद खड़ी नहीं हुई। ये साफ तौर पर राष्ट्रगीत का अपमान है। इसके साथ ही उन्होंने वंदेमातरम पर खड़े होने वाले मुस्लिम सभासदों का धन्यवाद भी किया और ये लोग देश के राष्ट्रगीत पर खड़े ना होकर अपनी छोटी सोच को दर्शा रहे हैं।

इस घटना का वीडियो भी जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ मुस्लिम सभासद राष्ट्रगीत के गाए जाने पर बैठी हुई दिखाई देती है जबकि सभी सम्मान में लोग खड़े हुए दिखाई देते हैं। यहीं नहीं वीडियो में एक मुस्लिम व्यक्ति को भी खड़े हुए देखा जा सकता है।

पूरी घटना पर केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि सभी लोगों की जाति धर्म से ऊपर उठकर राष्ट्र गीत का सम्मान करना चाहिए। बैठक के दौरान राष्ट्र गीत गए जाने पर कुछ महिलाएं बैठी रहीं, यह अच्छा नहीं लगा। अगर राष्ट्र गीत का अपमान होगा तो राष्ट्र कैसे मजबूत होगा।

वायरल वीडियो पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी। वीडियो पर कमेंट करते हुए शोबिर देशवाल (@DeshwalShobir) ने कहा कि राष्ट्र गीत का अपमान देश का अपमान है, सभी को इसका सम्मान करना चाहिए। वहीं, अरविंद कुमार श्रीवास्तव (@arvindk33409803) ने कहा कि शिकायत करने से बेहतर इन महिला सभासदों को तुरंत प्रभाव से निष्कासित किया जाए।