उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती बुजुर्ग महिला को बेहोशी का इजेक्शन देकर रेप का मामला सामने आया है। घटना के बाद परिजनों के खूब हंगामा किया तो पुलिस ने हॉस्पिटल के कंपाउंडर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। हालांकि पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई है। मामले में शहर के एसपी का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर ही पूरी सच्चाई सामने आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। जांच में जुटी पुलिस ने बताया कि पिछले दिनों एक रिटायर्ड फौजी ने अपनी 61 वर्षीय पत्नी को नौचंदी के एक मशहूर हॉस्पिटल में भर्ती कराया। वो रीढ़ की हड्डी की समस्या से पीड़ित थीं। पीड़िता का आरोप है कि रविवार रात करीब 11 बजे कंपाउंडर ने उन्हें तीन इंजेक्शन लगाए। इसके बाद वह बेहोश हो गईं। बेहोशी की हालत में कंपाउंडर महिला के साथ बलात्कार किया। होश में आईं तो बदन के कपड़ अस्त-व्यस्त थे। खुद के साथ घटी इस वारदात की जानकारी महिला ने तुरंत पति और बेटे को अलावा पुलिस को दी।
परिजनों का आरोप है कि वह आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए नौचंदी थाने में चक्कर काटते रहे, लेकिन एक बार भी उनकी सुनवाई नहीं हुई। हालांकि जब स्थानीय सपा कार्यकर्ता को इसकी जानकारी लगी तो उन्होंने हॉस्पिटल के मैनेजर की पिटाई कर दी। बाद में किसी तरह पुलिस ने मामला शांत कराया। दूसरी तरफ हॉस्पिटल के इंचार्ज ने महिला संग किसी भी तरह की वारदात से इनकार किया है। हॉस्पिटल इंचार्ज राजीव कुमार ने बताया कि आरोप मनगढ़ंत है। उन्होंने बताया हॉस्पिटल को बदनाम करने के लिए ऐसा किया जा रहा है। कुमार ने पुलिस को भी तहरीर देकर साजिश के तहत हॉस्पिटल को बदनाम करने के आरोप लगाए है।
दूसरी तरफ बांदा के हमीरपुर में रेप का विरोध करने पर एक युवती का जिंदा जला दिया गया। गंभीर हालत में पीड़िता को झांसी के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। शुरुआती जांच के अनुसार बीते सोमवार को मझगवां क्षेत्र के गांव में एक युवती शौच के लिए खेत गई, मगर रास्ते में ही गांव के युवकों ने उसका अपहरण कर लिया और बलात्कार की कोशिश की। युवती ने विरोध किया तो उसे खूब पीटा और मिट्टी का तेल डालकर आ लगा दी।