Mathura: जनमाष्टमी के मौके पर यूपी के मथुरा में बांके बिहारी मंदिर में बड़ा हादसा हुआ। बता दें कि मंदिर परिसर में भगदड़ मचने से शनिवार, 20 अगस्त को 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मंदिर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के बाद मंगला आरती शुरू हुई थी। इस आरती में शामिल होने के लिए मंदिर की क्षमता से करीब 50 गुना लोग पहुंचे थे। जिसके चलते व्यवस्था चरमरा गई।
क्षमता से 50 गुना ज्यादा लोग पहुंचे:
मालूम हो कि मंदिर के आंगन में 800 लोगों की कैपेसिटी थी लेकिन कान्हा के दर्शन करने 50 गुना ज्यादा लोग पहुंच गए। भीड़ इतनी अधिक थी कि लोगों के खड़े होने की जगह भी नहीं। आपस में लोग धक्का मुक्की कर रहे थे। अंदर जाने की कवायद में आगे खड़े लोगों पर दबाव बढ़ने लगा। इसके चलते एक महिला और एक पुरुष की दम घुटने से मौत हो गई। वहीं 8 श्रद्धालुओं को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा।
ऊपर खड़े अधिकारी वीडियो बना रहे थे:
हादसे के वक्त मथुरा जिले के डीएम, एसएसपी, नगर आयुक्त भी मौके पर मौजूद थे। यह सभी अपने परिवार के साथ मंदिर के बालकनी पर खड़े थे। आरोप है कि जब मंदिर के आंगन में धक्का-मुक्की हो रही थी तब ऊपर खड़े अधिकारी वीडियो बना रहे थे। भीड़ इतनी अधिक थी कि जिस 1 और 4 नंबर गेट से लोगों के बाहर निकलने की व्यवस्था बनाई गई थी, वहां से भी लोग अंदर आने लगे थे। ऐसे में लोगों के बाहर निकलने का रास्ता जाम हो गया है।
भजन में दबी चीख पुकार:
आंगन में लगातार बढ़ती भीड़ में लोगों की सांसे फूल रही थी। लोग चिल्ला रहे थे, लेकिन भजन के चलते चीख पुकार की आवाजे दब गईं। वहीं घटना को लेकर सीएम योगी ने दुख जताते हुए घायलों का ठीक से इलाज करवाने के निर्देश दिए हैं।
वहीं रविवार को दम घुटने से 2 लोगों की मौत पर लेकर जांच कमेटी गठित की गई है। यह कमेटी हालातों की जांच कर 15 दिन में रिपोर्ट सौंपेगी।