उत्तर प्रदेश में एक बार फिर खूनी गुस्से का शिकार मासूम बेटियों को होना पड़ा। आदमी ने अपनी तीन बेटियों की सिर कुचलकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने तीनों के शव को जला भी दिया। पत्नी से अनबन के कारण आदमी ने इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने बताया कि उसने अपराध स्वीकार लिया है। यह दर्दनाक घटना ललितपुर जिले के वीर गांव में मंगलवार को सामने आई। जहां छेदामीलाल कुशवाहा नाम के शख्स ने अपनी तीन बेटियों अंजली(11), राधिका(7) और विशाखा(3) की बेरहमी से हत्या कर दी।

बताया जा रहा है कि आरोपी की पत्नी घर दीवाली के पहले ही दो अन्य बेटियों के साथ मायके चली गई थी। आरोपी की पत्नी मध्य प्रदेश के दतिया जिले की रहने वाली हैं। ललितपुर के पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया, आरोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया है। छेदामीलाल के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। प्राथमिकी गांव के गार्ड राम रतम की शिकायत पर दर्ज की गई है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

एसपी सिंह ने बताया, आरोपी की मर्जी के बिना उसकी पत्नी दो अन्य बेटियों के साथ मायके चली गई थी। जहां उसे उसका रुकना पसंद नहीं आ रहा था। जिसके चलते कई दिनों से अनबन चल रही थी।

आरोपी छेदामीलाल ने कई बार पत्नी को वापस बुलाने की कोशिश की। लेकिन अपनी कोशिशों ने उसने स्थिति को और जटिल बना दिया। उसका चचेरे भाई के साथ झगड़ा भी हो गया। जिसने उसे दो दिन पहले जबरन अपने गांव में भेज दिया। इससे आरोपी को अपमान का अहसास हुआ। इसके बाद उसने अपनी तीनों बेटियों की हत्या कर दी। हत्या करने से पहले वह यह सोच रहा था कि अब तो उसकी पत्नी वापस आ ही जाएगी।

आरोपी छेदामीलाल की मां ने बताया, उसने रातभर शराब पी और अगली सुबह चार बजे उठ गया। जिसके बाद उसने उनसे अंदर कमरे में जाने के लिए कहा। वह डरकर चली गईं और उसके बाद यह घटना सामने आई। एसपी ने बताया, आरोपी ने कमरे का दरवाजा बंद कर अपनी बेटियों की निर्मम हत्या कर दी। उसे उसके पड़ोसियों ने पकड़ा।