उत्तर प्रदेश के महराजगंज स्थित नौतनवा थाना परिसर में अंडरवियर पहनकर घूमते हुए दीवान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। दीवान थाना परिसर में अंडर गारमेंट्स में घूम रहे थे। दीवान का ये वीडियो वायरल होने के बाद एसपी कौस्तुभ कुमार ने गंगोत्री यादव को सस्पेंड कर दिया है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं।
सामने आए वीडियो में दीवान गंगोत्री यादव बिना किसी फिक्र के अंडर गारमेंट्स में घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं। थाना परिसर में अंडर गारमेंट्स में घूमते हुए दीवान का वीडियो किसी ने बना लिया और कुछ ही देर में यह सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कमेंट्स आ रहे हैं।
एक यूजर ने कहा कि अगर दीवान थाने में इस हालत में घूम रहे हैं तो वहां कोई कैसे जा सकता है। जबकि एक अन्य यूजर ने कहा कि थाना परिसर में महिला पुलिसकर्मी कैसे अपनी ड्यूटी करेंगी। वहीं, एक यूजर ने तंज कसते हुए कहा, “नौतनवा थाना के दीवान क्या करे, अब बिजली कटौती इतनी हो रही कि गर्मी से परेशान होकर अंडरवियर में ही चार्ज सम्भाले हुए हैं।” वीडियो वायरल होने के बाद महाराजगंज पुलिस की छवि धूमिल रही है। वहीं, वायरल वीडियो पर एक्शन लेते हुए एसपी कौस्तुभ कुमार ने दीवान गंगोत्री यादव को सस्पेंड कर दिया है।
कुछ दिनों पहले, उत्तर प्रदेश के पड़ोसी राज्य बिहार में एक मामला सामने आया था। वायरल वीडियो पुलिस अधिकारी को जबरन एक महिला से उसके बेटे को जेल से निकालने के लिए अर्धनग्न होकर अपनी मालिश करवाते देखा गया था। सहरसा के नवहट्टा थाने में तैनात दारोगा शशिभूषण सिन्हा ने महिला की मजबूरी का फायदा उठाकर उससे मसाज कराया। सामने आए वीडियो में महिला दारोगा की मालिश कर रही है। इस मामले में स्थानीय पुलिस की जमकर फजीहत हुईं, वहीं एसपी लिपी ने दारोगा शशिभूषण सिन्हा को निलंबित कर दिया। हालांकि, निलंबित दारोगा का कहना था ये वीडियो दो महीने पुराना है।