उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में यमुना एक्सप्रेस-वे के निकट से गुजर रहे एक सर्राफ को माइल स्टोन संख्या-115 की पुलिया के नीचे तमंचा दिखाकर बदमाशों ने उसकी बाइक, नगदी व जेवर तथा मोबाइल आदि लूट लिया।  पुलिस के अनुसार यह घटना रविवार शाम की है। प्रारंभिक पड़ताल में यह शिकायत सही पाए जाने के बाद मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस के अनुसार थाना राया के गांव कारब का सुरेन्द्र कुमार अपनी बाइक से मथुरा से गांव लौट रहा था। जब वह सिहोरा होकर यमुना एक्सप्रेस-वे माइल स्टोन-115 के पुल के समीप पहुंचा तभी बिना नम्बर की बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उसकी बाइक को ओवरटेक कर रोक लिया।  जब तक वह कुछ समझ पाता, उससे पहले ही बदमाशों ने उसे तमंचे से डरा-धमका कर उससे बैग छीन लिया। विरोध करने पर मारपीट की और उसके बैग में रखे दस हजार रुपये, सौ ग्राम सोने के आभूषण, एटीएम कार्ड, ड्राईविंग लाइसेंस, आधारकार्ड व मोबाइल आदि छीन लिया।  थाना प्रभारी महावन श्याम सिंह ने बताया कि लूट के बाद से ही बदमाशों की तलाश की जा रही है। लूटे गए मोबाइल को सर्विलांस पर लगाकर लोकेशन ली जा रही है।