राजधानी लखनऊ में विवेक तिवारी हत्याकांड के बाद चौतरफा घिरी यूपी पुलिस ने रविवार शाम को गोमतीनगर थाने में दूसरी एफआईआर दर्ज कर ली है। यह एफआईआर मृतक की पत्नी कल्पना तिवारी ने दर्ज कराई है। इसमें कल्पना तिवारी ने लिखा कि उनकी पति की हत्या प्रशांत चौधरी ने की है। इसकी पूरी जानकारी पति के साथ मौजूद सहकर्मी सना खान ने दी है। पत्नी ने एफआईआर में सना खान के हवाले से लिखा, ‘रात में हम और हमारे सहकर्मी ASM साहब रात में लगभग डेढ़ बजे जब घर वापस आ रहे थे तब अचानक प्रशांत चौधरी और संदीप कुमार कार के सामने आ गए। रात में मेरे महिला साथ होने की वजह से ASM डर गए और कार बचाकर वापस आगे निकलने की कोशिश करने लगे थे। उसी समय बाइक से एक सिपाही जो पीछे था और डंडा लिए था, बाइक से उतरा और आगे बैठे हुआ प्रशांत चौधरी ने गाड़ी के शीशे से अपनी पिस्टल सटाकर जान से मारने के इरादे फायर किया। इससे विवेक तिवारी की मौत हो गई। चूंकि दोनों अभियुक्तों ने अपनी वर्दी पर नेमप्लेट लगा रखी थी, इससे मैंने पहचान लिया प्रशांत चौधरी ने ही गोली चलाई थी। संदीप कुमार, प्रशांत के साथ थे। उन्होंने अपने साथी को फायर करने के लिए मना नहीं किया। गौरतलब है कि पुलिस ने सिपाहियों के खिलाफ एफआईआर तो दर्ज कर लगी है। मगर इसमें उनके पते के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

पूरी एफआईआर यहां पढ़ें-

वहीं मामले की खास बात यह है कि ऐसा पहली बार है जब किसी मामले में दो एफआईआर दर्ज की गई हों। लखनऊ जोन के एडीजी राजीव कृष्ण ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के कृष्ण कुमार बनाम केरल सरकार के निर्णय के आधार पर किसी मामले में दूसरी एफआईआर दर्ज की जा सकती है। एडीजी ने कहा कि ‘एफआईआर मृतक की सहकर्मी की तरफ से दर्ज कराने पर उनके परिजनों ने आपत्ति दर्ज कराई थी। परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने हत्या के इस संगीन अपराध को रफा-दफा करने के लिए विवेक तिवारी की सहयोगी से सादे कागज पर हस्ताक्षर करा लिए। बाद में उसी कागज पर बोल-बोलकर तहरीर लिखाई। परिजनों का कहना है कि पुलिस ने केस कमजोर करने के लिए मामले में खेल किया है। जिन सिपाहियों ने गोली मारी उनके नाम भी नहीं बताए गए। सीधे तौर पर विवेक तिवारी को गोली मारने का भी जिक्र नहीं किया गया। परिजनों की आपत्ति के बाद दूसरी एफआईआर दर्ज की गई है।’

बता दें कि बीते शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात को पुलिस के एक सिपाही की चलाई गोली से एक बहुराष्ट्रीय कंपनी के अधिकारी विवेक तिवारी की मौत हो गई थी। ‘एप्पल’ कंपनी में वरिष्ठ अधिकारी रहे विवेक तिवारी (38) को शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात करीब डेढ़ बजे गश्त कर रहे कांस्टेबल प्रशांत चौधरी ने गोली मार दी थी, जिससे उनकी मौत हो गई थी। उनके शव का राजधानी स्थित बैकुंठधाम में अंतिम संस्कार कर दिया गया। (एजेंसी इनपुट सहित)