उत्तर प्रदेश की सरकार के एक मंत्री सरकार के खिलाफ खबर छापने पर कथित रूप से पत्रकारों को उनकी ’औकात’ बता देने की ’धमकी’ देकर विवाद को न्यौता दे बैठे हैं।
प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री विजय बहादुर पाल ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के संसदीय क्षेत्र कन्नौज में कल पार्टी की साइकिल रैली के समापन पर एक सभा को संबोधित करते हुए कथित रूप से पत्रकारों को धमकी दे डाली।
पाल ने कहा,’ उनको लगता है कि वह पत्रकारिता की तलवार से हौव्वा पैदा कर देंगे .. वह नहीं जानते कि हम समाजवादी हैं.. अगर हमें गुस्सा आ गया तो हल्ला बोल देंगे.. औकात याद आ जायेगी। ’
अभी पिछले ही साल पुलिस को ’डकैतों का संगठित गिरोह ’ कह कर विवादों मे रहे पाल ने यह बात ऐसे समय कही है, जब शाहजहांपुर में एक पत्रकार जगेन््रद सिंह की कथित हत्या की साजिश रचने के आरोप में सरकार के एक अन्य मंत्री राममूर्ति वर्मा विवादो में फंसे हुए हैं।