कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने रायबरेली डिस्ट्रिक्‍ट मजिस्‍ट्रेट को अपने संसदीय क्षेत्र में सूखी नहरों और खराब पड़े हैंडपंपों की मरम्‍मत के लिए लिखा है। उत्‍तर प्रदेश के कई हिस्‍सों में मौजूद पानी की कमी की ओर इशारा करते हुए सोनिया ने डीएम से एक्‍शन प्‍लान बनाने को कहा है। सरैनी, शिवगढ़ और उंचाहर में पीने और सिंचाई के पानी की गंभीर कमी का उल्‍लेख करते हुए कांग्रेस अध्‍यक्ष ने दोबारा से बोरिंग करने और हैंडपंप लगाने का सुझाव दिया है। उन्‍होंने कहा कि इसके लिए उनके सांसद निधि कोष का इस्‍तेमाल किया जा सकता है।

सोनिया ने डीएम से कहा कि जिला सतर्कता और निगरानी कमिटी की अगली बैठक में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से भी राय ली जाए। रायबरेली जिला कांग्रेस कमिटी के प्रवक्‍जा विनय दि्ववेदी ने बताया,’ अलग-अलग कारणों से जिले में 13 हजार से ज्‍यादा हैंडपंप नाकारा हो चुके हैं। वहीं 1344 गांवों में पीने के पानी में फ्लोराइड की समस्‍या हैं। हाल ही सोनिया गांधी के दौरे के वक्‍त इन समस्‍याओं को बताया गया। इसके बाद उन्‍होंने डीएम को खत लिखा।’

उन्‍होंने बताया कि कुछ दिन पहले सोनिया के निजी सचिव धीरज श्रीवास्‍तव ने जिले का दौरा किया था और अधिकारियों से एक्‍शन प्‍लान बनाने को कहा था। दि्ववेदी ने बताया,’जिला प्रशासन ने आश्‍वासन दिया है कि हैंडपंपों की मरम्‍मत की जाएगी। साथ ही ब्‍लॉक लेवल पर ट्यूबवैल के संचालन के लिए मोबाइल ट्रांसफॉर्मर्स लगाए जाएंगे। ग्राम सभा स्‍तर पर सौर ऊर्जा वाले पंपों का इस्‍तेमाल पानी पहुंचाने के लिए किया जाएगा।’