लालू यादव की फैमिली पर सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय के छापे पर उनके सबसे छोटे दामाद और समाजवादी पार्टी के नेता तेज प्रताप सिंह यादव मुखर हो गये हैं। तेज प्रताप सिंह यादव ने लालू के कुनबे पर छापे पर दूसरी बार ट्वीट किया है और लोगों से पूछा है कि ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल से शुरू हुए ये छापे लालू जी तक पहुंच गये हैं, अंदाजा लगाइए कि अगला निशान कौन है? मैनपुरी से समाजवादी पार्टी के सांसद और लालू-राबड़ी की सबसे छोटी बेटी राजलक्ष्मी के पति तेज प्रताप सिंह ने ट्वीट किया, ‘ ये छापेमारी ममता बनर्जी से शुरू हुई, इसके बाद अरविंद केजरीवाल तक गई और अब लालू यादव, अगला कौन है? कोई अंदाजा? तेज प्रताप सिंह यादव के इस ट्वीट पर लोगों ने मजेदार जवाब दिया है। एक यूजर ने लिखा, 750 करोड़ रुपये का मॉल बन रहा है, लालू जी ने इतनी कमाई कहां से कर ली? बताएंगे आप? अजय यादव के नाम के एक यूजर ने लिखा, अगला निशाना सैफई परिवार है।
It started with Mamata Banerjee then Arvind Kejriwal and now Lalu ji….who’s next? Any guesses????
— Tej Pratap Singh (@yadavteju) July 9, 2017
ह्रदयेश नाम के एक यूजर ने लिखा है कि बंगाल, बिहार और दिल्ली के बाद अब उत्तर प्रदेश का नंबर है। वहीं सुनील यादव नाम के एक यूजर का कहना है कि पता नही CBI मोदी के धुरविरोधियों के यहाँ ही क्यों रेड करने जा रही है? क्या येदियुरप्पा, व्यापमं, वाड्रा, वसुंधरा, जेटली इत्यादि अब पवित्र हो गए हैं?
750 Cr Mall. How come you earned so much money Beta?
— AKS_IND (@AbBasBhiKaro) July 9, 2017
Saifai parivar
— Ajay Yadav (@ajayyadaver) July 9, 2017
It will enter in the U.P..
After Bengal, Delhi and Bihar.— Hirdesh (@hirdeshmpi) July 9, 2017
पता नही CBI मोदी के धुरविरोधियों के यहाँ ही क्यों रेड करने जा रहीं हैं? क्या यदुरप्पा,व्यापमं,वाड्रा, वसुंधरा,जेटली इत्यादि अब पवित्र हो गए
— Sunil Yadav (@Sunilup75) July 9, 2017
इससे पहले भी तेज प्रताप सिंह ने ट्वीट कर कहा था कि मनगढ़ंत आरोप लगाकर CBI की यह कार्रवाई कही ना कहीं इस बात को दर्शाती है की सत्ताधारी BJP पूरी तरह से निराश और हताश हो चुकी है। 2019 के लिए कोई मुद्दा नहीं बचा तो विपक्ष को डरा धमका कर सत्ता हासिल करने का लक्ष्य कभी पूरा नहीं होगा।