लखनऊ। राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश में महीने भर का विशेष अभियान चलाया जाएगा।
राज्य के प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अरविन्द कुमार ने कल निर्देश दिये हैं कि एक अक्तूबर को राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के मौके पर इच्छुक रक्तदाताओं के पंजीकरण का महीने भर का विशेष अभियान चलाया जाए।
कुमार ने बताया कि अभियान एक अक्तूबर से 31 अक्तूबर तक चलाया जाएगा, जिसमें ‘रक्तदान कर जीवन का उपहार दें’ विषयवस्तु पर कार्यक्रम होंगे।
उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी इच्छुक रक्तदाताओं को रक्तदान के लिए प्रोत्साहित करने की जरूरत है।