उत्तर प्रदेश के बनारस से सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोमवार को गाजीपुर में हुई रैली को मायावती ने फेल बताया है। बहुजन समाज पार्टी प्रमुख ने कहा कि रैली में मुश्किल से 20-25 हजार लोग आए थे। उन्होंने कहा कि गाजीपुर रैली में प्रधानमंत्री मोदी का भाषण भी ‘थोथा चना, बाजे घना” जैसा था। मायावती ने पीएम मोदी पर भारतीय रेलवे के दुरुपयोग का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा, “रेल का राजनीतिकरण किया गया। कार्यकर्ताओं को बिना टिकट गाजीपुर लाया गया, साथ ही बिहार से भी लोगों को लाया गया, फिर भी 20-25 हजार लोग इक्ट्ठा कर पाए।” इसके अलावा बसपा प्रमुख ने नोटबंदी को लेकर एक बार फिर पीएम मोदी और उनकी पार्टी भाजपा पर निशाना साधा। मायावती ने कहा, “मोदी सरकार ने विजय माल्या, ललित मोदी को भगा दिया। अच्छे दिन की उम्मीद वालों के बुरे दिन आ गए है।’ उन्होंने कहा, “नोटबंदी की आड़ में जनता को परेशान किया और देश को मुसीबत में डाल दिया गया। नोटबंदी करके बीजेपी सरकार ने भारत बंद का आयोजन किया है।”
मायावती कहा कि भाजपा की परिवर्तन रैली पूरी तरह से फेल साबित हो रही है। मोदी सरकार पैसे देकर अपने सभाओं में लोगों को बुलाती है। उन्होंने कहा की रैली में लोगों को 2500-2500 रुपए देकर लोगों को बुलाया। साथ ही मायावती ने आरोप लगाया है कि सरकार ने रेलवे का राजनीतिकरण किया है। बता दें कि पीएम मोदी ने सोमवार को गाजीपुर में एक रेलवे लाइन और पुल के निर्माण कार्य की नींव रखी। कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी ने एक रैली को भी संबोधित किया। पीएम ने रैली में कांग्रेस के साथ-साथ मायावती पर भी निशाना साधा। मोदी ने मायावती का नाम नहीं लिया। लेकिन सबसे ज्यादा नोटों की माला पहनने किए मायावती ही चर्चा में रहती हैं। मोदी बोले, ‘ पहले नोटों की माला होती थी, बड़ी-बड़ी मालाएं होती थीं, मुंडी भी नहीं दिखती थी।’
Modi ji makes claims of fighting against corruption, but today BJP got its volunteers in trains without tickets for Ghazipur rally: Mayawati pic.twitter.com/Oc7BoA3rmK
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 14, 2016
Bihar se log laye gaye Modi ji ki Ghazipur rally ke liye, mushkil se 20-25,000 log ikhatte kar paye: Mayawati
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 14, 2016
Aaj Modi ji ka bhashan, thotha chana baaje ghana ki tarah tha: Mayawati
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 14, 2016
गाज़ीपुर: रैली में बोले पीएम मोदी- अरे पापियों, गंगा में नोट बहाकर भी आपका पाप धुलने वाला नहीं है