Coronavirus in India: देशभर में लागू लॉकडाउन और कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते लाखों मजूदरों की आजीविका पर खतरा मंडराने लगा है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने शुक्रवार (10 अप्रैल, 2020) को एक अहम घोषणा की है। सीएम ने कहा कि यूपी में लॉकडाउन की कार्रवाई शुरू होने से पहले ही वित्त मंत्री की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गई थी। इसमें कमेटी में दिए गए सुझावों के अनुसार यूपी सरकार ने एक अहम निर्णय लिया है।

योगी ने कहा, ‘लॉकडाउन या कोरोना महामारी के कारण जिन लोगों की आजीविका बुरी तरह प्रभावित हो रही है। उन लोगों की सरकार मदद करने जा रही है। इसमें पहले चरण में निर्माण श्रमिकों को धनराशि उपलब्ध कराई गई है। अभी तक 11 लाख से अधिक निर्माण श्रमिकों को एक-एक हजार रुपए की राशि उनके खाते में दी जा चुकी है।’

प्रदेश के सभी अधिकारियों संग वीडियो कॉन्फ्रेंस में सीएम योगी ने कहा, ‘कुल बीस लाख निर्माण श्रमिकों को यह राशि दी जा रही है। इसी तरह जितने भी ठेला, खोमचा, रिक्शा, ई-रिक्शा, रेहड़ी, पल्लेदार, कुली के अलावा जितने भी अन्य तरह की सेवाएं देने वाले लोग हैं, इनसे जुड़ा सर्वे कराकर प्रशासन द्वारा आवश्यक धनराशि भी उपलब्ध कराई गई है।’

Coronavirus in India LIVE Updates

योगी ने आगे कहा, ‘मनरेगा के तहत काम करने वाले करीब 88 लाख (यूपी के अंदर) ऐसे श्रमिक हैं जिनके मानदेय को बढ़ाकर 202 दो रुपए किया गया है। इन श्रमिकों का बहुत दिनों से कुछ पैसा बकाया भी था, ऐसे 27 लाख से अधिक मनरेगा श्रमिकों को एकमुश्त राशि दे दी गई है। इसके अलावा 87 लाख उन परिवारों को वृद्धा पेंशन या अन्य पेंशन की योजना को प्राप्त करते थे, ऐसे लोगों को समय से पहले पेंशन की राशि उपलब्ध कराई गई है। ऐसे 87 लाख लोग इस योजना से लाभान्वित हुए हैं।’

यहां देखें वीडियो-

बता दें कि कोरोना वायरस का संक्रमण देश में तेजी से फैल रहा है। गुरूवार को देशभर में कोरोना के 809 नए केस मिले, जो कि एक दिन में सबसे ज्यादा मरीजों का आंकड़ा है। देश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या अब बढ़कर 6728 हो गई है। वहीं कोरोना के चलते अभी तक 232 लोग दम तोड़ चुके हैं। हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों में बताया गया है कि देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 6412 हो गई है। इनमें से 5709 एक्टिव केस हैं और 504 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं। 199 लोगों की मौत हुई है। ये आंकड़े आज सुबह तक के हैं।