कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम एक अन्य कारण से सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल सोशल मीडिया में अफवाह है कि राहुल गांधी शादी करने जा रहे हैं। खास बात यह है कि राहुल की दुल्हन के रूप में जिस नाम को वायरल किया गया वो खुद कांग्रेस नेता हैं और रायबरेली से विधायक हैं। सोशल मीडिया में वायरल हो रहीं खबरों के मुताबिक यूपी के रायबरेली से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह जल्द ही राहुल गांधी से शादी करने जा रही हैं। अफवाहों में यहां तक कहा गया कि दोनों इसी साल मई में शादी कर सकते हैं। हालांकि मामले में मीडिया चैनलों ने इसकी पड़ताल की तो सामने आया कि इस अफवाह को सबसे पहले रायबरेली में हवा दी गई। कुछ अराजक तत्वों ने व्हाट्सएप्प पर अफवाह फैलाई की मई में राहुल और अदिति शादी करने जा रहे हैं। हालांकि जब कांग्रेस विधायक से एक चैनल ने अफवाहों पर उनका पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने सभी बातों से इनकार कर दिया है। विधायक ने कहा है कि वो राहुल गांधी को अपना बड़ा भाई मानती हैं। उन्होंने इस मामले में ट्वीट भी किया है। इसमें कांग्रेस विधायक ने सफाई देते हुए लिखा है, ‘ऐसी अफवाहें मुझे पेरशान करती हैं। मैं यह स्पष्ट करना चाहूंगी की राहुल जी मेरे ‘राखी भाई’ हैं। सोशल मीडिया में ऐसी अफवाहों से मैं सचमुच दुखी हूं।’

गौरतलब है कि पिछले दिनों सोशल मीडिया में दो तस्वीरें वायरल हुईं। इसमें कुछ लोग राहुल गांधी को बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं जबकि अन्य तस्वीर में कांग्रेस विधायक अदिति सिंह नजर आ रही हैं। तस्वीर में उन्होंने हरे रंग की साड़ी पहनी हैं और कुछ लोगों के साथ वह पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के पास खड़ी हैं। सोशल मीडिया में इस तस्वीर को सबसे ज्यादा शेयर किया गया। हालांकि बाद में साफ हुआ कि तस्वीर में नजर आ रहे लोग अदिति सिंह के परिवार से नहीं थे और ना ही सोनिया गांधी के परिवार से उन लोगों का संबंध था।