उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍य नाथ ने गुरुवार (31 मार्च) को भाजपा विधायकों के साथ बैठक की। सीएम ने विधायकों से अपने वाहनों में हूटर के प्रयोग से बचने को कहा है। योगी ने कहा कि विधायक ये ध्‍यान रखें कि जब वे अपने काफिले में घूम रहे हों तो ये सुनिश्चित करें कि लोगों को परेशानी न हो। आदित्‍य नाथ ने कहा कि लोगों ने बीजेपी को ‘एक परिवर्तन के साथ’ वोट दिया है और ऐसे में उनका व्‍यवहार और एटिट्यूड भी आम आदमी के प्रति ‘अलग’ होनी चाहिए। सूत्रों के मुताबिक, योगी ने विधायकों से कहा कि वे सरकारी कर्मचारियों और जनता से विनम्रतापूर्वक बात करें और उनके साथ व्‍यवहार में आपा न खोएं। सीएम ने अपने मंत्रियों और विधायकों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि उनके रिश्‍तेदार उनके पद का फायदा न लेने पाएं और सरकार के काम-काम में किसी भी स्‍तर पर हस्‍तक्षेप न करें। उन्‍होंने कहा कि हर जिले में इंचार्ज मंत्री नियुक्‍त किए जाएंगे। अगर कोई सरकारी अधिकारी निर्देशों का पालन नहीं करता है तो विधायक संबंधित इंचार्ज मंत्री या फिर सीएम से उनके खिलाफ शिकायत कर सकते हैं। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से थानों और अधिकारियों के साथ दबंगई न करने को कहा है।

सूत्रों ने कहा कि योगी ने विधायकों को सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने के नुकसान भी गिनाए। उन्‍होंने विधायकों को सोशल मीडिया या मीडिया के सामने कुछ भी कहते वक्‍त सावधान रहने की सलाह दी ताकि किसी असहज स्थिति से बचा जा सके। अभी अधिकारियों की अदला-बदली नहीं हुई है, सूत्रों के अनुसार आदित्‍य नाथ ने कहा है कि एक महीने या उसके बाद सरकार ‘सिस्‍टम की सर्जरी’ करेगी। सूत्र ने कहा, ”उन्‍होंने कहा कि तब तक अच्‍छे और निपुण अधिकारियों की पहचान हो जाएगी और सरकार अच्‍छे अधिकारियों के प्रति सकरात्‍मक रूप से बातचीत करेगी।”

योगी ने मंत्रियों और विधायकों से सख्त लहजे में कहा, “वह आवास को लेकर कोई दबंगई न करें, जिसे जो आवास आवंटित हुआ है, उसी में रहे। उन्हें सरकारी आवास को ज्यादा सजाने संवारने पर खर्च करने की जरूरत नहीं है, जो आवास मिला है उसी में साधारण भाजपा कार्यकर्ता की तरह ही रहे।” उन्होंने कई बार कहा है कि संप्रदाय और धर्म के आधार पर किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा। भाजपा सबका साथ, सबका विकास की थीम पर उत्तर प्रदेश में विकास करेगी।