उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार से वाराणसी और भुवनेश्वर के बीच सीधी विमान सेवा शुरू करने का अनुरोध किया है। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बुधवार को कहा, ‘‘मुख्यमंत्री ने भारत सरकार से वाराणसी और भुवनेश्वर के बीच वायु सेवा प्रारंभ करने के लिए आवश्यक कार्रवाई का अनुरोध किया है। इस संबंध में उन्होंने केंद्रीय नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू को पत्र लिखा है।’’
प्रवक्ता ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया कि वाराणसी और पुरी (ओडिशा) देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर के तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के आकर्षण के केंद्र हैं। दोनों ही जगहों पर हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक आते हैं।’’
उन्होंने कहा कि सीधी विमान सेवा शुरू होने से पर्यटकों की आवाजाही तो सुगम होगी ही, दोनों शहरों में पर्यटन का बुनियादी ढांचा और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
प्रवक्ता के मुताबिक मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश से पुरी जाने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुविधा के लिए वहां एक अतिथि गृह बनाने के उद्देश्य से ओडिशा सरकार से नि:शुल्क भूमि उपलब्ध कराने का अनुरोध भी किया है।
अखिलेश यादव ने ओडिशा को पेशकश भी की है कि वाराणसी में ओडिश का अतिथि गृह बनाने के लिए नि:शुल्क भूमि उपलब्ध करायी जाएगी। इससे ओडिशा से वाराणसी आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं को सुविधा होगी और दोनों राज्यों के बीच पर्यटन को बढ़ावा मिल सकेगा।