लखनऊ की अनन्या वर्मा अभी पांच साल की भी नहीं है और लिमका बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराने के बेहद करीब है। 4 साल, 8 महीने और 21 दिन की अनन्या सोमवार को आधिकारिक रूप से कक्षा 9 की छात्रा बन गई है, और वह जल्द ही रिकॉर्ड कायम करने वाली है। अनन्या को एजुकेशन डिपार्टमेंट की अनुमति के बाद लखनऊ के स्कूल की नौवी क्लास में एडमिशन दिया गया। लगभग दो साल के भीतर ही वह बोर्ड का एग्जाम देगी, अगर वह बोर्ड एग्जाम क्लियर कर लेती है तो वह अपनी ही बहन का रिकॉर्ड तोड़ देगी।

अनन्या की बहन सुषमा वर्मा ने 2007 में 10वीं की बोर्ड परीक्षा पास की थी, उस समय सुषमा की उम्र 7 साल से थोड़ी ज्यादा थी। दोनों ही बहने यूपी बोर्ड से अधिकृत लखनऊ के सेंट मीरा इंटर कॉलेज से पढ़ी हैं। फिलहाल उनकी 15 वर्षीय बहन माइक्रोबायलॉजी में डॉक्टरेट कर रही हैं। इतना ही नहीं उनके भाई ने भी महज 9 साल की उम्र में 10वीं की परीक्षा पास कर ली थी।

1 दिसंबर 2011 को जन्मी अनन्या के पिता का नाम तेज बहादुर वर्मा है, जो बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट सुपरवाइजर हैं। वहीं उनकी मा छाया देवी ना तो पढ़ सकती हैं ना ही लिख सकती हैं। यूं तो अनन्या के भाई बहन भी सामान्य से विशेष हैं लेकिन स्कूल के मैनेजर कहते हैं कि अनन्या उन सभी से बेहतर है। अनन्या के पिता कहते हैं कि यह सब कुछ ईश्वर का वरदान है. उनके बच्चे शुरुआत से ही पढ़ना चाहते थे और उनके पास पढ़ाने के पैसे नहीं थे। शायद यही वजह है कि ईश्वर ने भी उन्हें ऐसी विशेष प्रतिभा से नवाजा है।