भानु प्रताप तिवारी
उत्तर प्रदेश में कुशीनगर जिले के दुदही रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार सुबह मानव रहित क्रासिंग पर एक स्कूल वैन के पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से 13 बच्चों की मौत हो गई जबकि आठ अन्य घायल हो गए। सभी बच्चे डिवाइन पब्लिक स्कूल के छात्र थे। उत्तर पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव ने बताया कि हादसा कुशीनगर जिले के कप्तानगंज-थावे रेलखंड पर दुदही रेलवे स्टेशन के पास एक मानव रहित रेलवे क्रासिंग पर गुरुवार सुबह सात बज कर दस मिनट पर हुआ। बच्चों को स्कूल लेकर जा रही एक वैन सीवान से गोरखपुर जा रही पैसेंजर ट्रेन -55075 की चपेट में आ गई। उन्होंने बताया कि वैन में सात से 10 साल की उम्र तक के करीब 25 बच्चे सवार थे जो स्कूल जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि स्कूल के प्रबंधक व प्रधानाध्यापक केजे खान को हिरासत में ले लिया गया है। घायल बच्चों की हालत भी नाजुक है। कुशीनगर जिला अस्पताल के सीएमएस बजरंगी पांडेय ने बताया कि चार बच्चों सहित चालक की हालत गंभीर देखते हुए बीआरडी मेडिकल कालेज रेफर किया गया। चालक को भी मेडिकल कालेज में पुलिस अभिरक्षा में भर्ती कराया गया है। सभी की हालत काफी गंभीर है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना स्थल पहुंचकर हालात का जायजा लिया। उन्होंने पडरौना के जिला अस्पताल का निरीक्षण किया और गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज में भर्ती गंभीर रूप से घायल चार बच्चों और वैन चालक को भी देखने पहुंचे। मुख्यमंत्री ने कहा कि गोरखपुर के कमिश्नर को घटना की जांच का निर्देश दिया गया है और उनसे शाम तक रिपोर्ट देने को कहा गया है। लापरवाही के लिए जो जिम्मेदार होगा, उसके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सुबह ही मैंने इस संबंध में रेल मंत्री से बातचीत की है। प्रथमदृष्ट्या इस मामले में वैन चालक की गलती सामने आ रही है। वह ईयर फोन लगाकर वैन चला रहा था। उसकी आयु को लेकर भी कुछ बातें सामने आ रही हैं। मुख्यमंत्री ने मृत बच्चों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का एलान किया है। इस सवाल पर कि बच्चे जिस स्कूल के छात्र थे, उस डिवाइन पब्लिक स्कूल को मान्यता थी या नहीं, उन्होंने कहा कि सभी पहलुओं की जांच का आदेश दिया गया है। फिलहाल एफआइआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने कुशीनगर के बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव और दुदही के खंड शिक्षा अधिकारी शेष बहादुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्देश दिया है। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कुशीनगर के एआरटीओ इन्फोर्समेंट राजकिशोर त्रिवेदी और परिवहन विभाग के यात्री कर अधिकारी रणवीर सिंह चौहान को भी निलंबित कर दिया है। पुलिस उप महानिरीक्षक (कानून व्यवस्था) प्रवीण कुमार ने बताया कि एक मृत बच्चे के पिता जहीर की शिकायत पर डिवाइन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक व प्रधानाचार्य करीम जहान खान के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। सेठ बंशीधर विद्यालय की जांच कराने के भी निर्देश दिए हैं, जहां से डिवाइन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों के लिए टीसी की व्यवस्था की जाती थी।
बताया जा रहा है कि जिस क्रासिंग पर यह हादसा हुआ वहां गेट मित्र तैनात था। उसने स्कूल वैन को क्रासिंग पार करने की कोशिश करते और दूसरी तरफ से ट्रेन को आते देखा तो चेतावनी देने की कोशिश भी की। गेट मित्र आवाज देता रहा लेकिन कान में हेडफोन लगाए ड्राइवर ने उसकी आवाज सुनी ही नहीं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वैन के चालक से वहां मौजूद लोगों ने कहा था कि रुक जाए, ट्रेन आ रही है लेकिन उसने बात अनसुनी कर दी। मजदूरी करने वाले एक प्रत्यक्षदर्शी राम मनोहर ने बताया कि चालक ने झटके में क्रासिंग पार करने की कोशिश की लेकिन वैन ना जाने कैसे पटरी पर रुक गई या शायद बंद हो गई। उसी समय ट्रेन आ गई जो वैन को चकनाचूर करते हुए आगे बढ़ गई। एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी हबीब अंसार ने बताया कि कुछ महिलाओं और राहगीरों ने वैन चालक को रोकने का प्रयास किया लेकिन उसने सुना नहीं। अंसार ने कहा, ‘मैंने टक्कर नजदीक से देखी है। बच्चों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वैन चालक की लापरवाही से बच्चों की मौत हुई है।’
रेलमंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट के जरिए अपने शोक संदेश में कहा कि उन्होंने रेलवे अधिकारियों को भी इस हादसे की जांच का आदेश दिया है। रेलवे की ओर से मृतकों के परिवारीजनों को दो लाख रुपए की सहायता दी जाएगी। यह राशि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दी जा रही दो लाख रुपए की राशि के अतिरिक्त होगी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस हादसे के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ। इस कठिन परिस्थिति में भगवान उन माता-पिता को हौसला दे जिन्होंने अपने बच्चों को खोया है।
