उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर हमला बोला है। उन्होंने सपा गठबंधन से लेकर अखिलेश यादव तक खूब तंज कसे। उन्होंने सपा गठबंधन को ठगबंधन करार दिया और कहा कि सपा समाप्तवादी पार्टी बनने की ओर जा रही है। वहीं, बीजेपी गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि वह मजबूत था, है और रहेगा।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का गठबंधन कभी स्थाई नहीं रहता है, 2014 से 2022 तक तो मैंने खुद देखा है कि किसी भी दल के साथ सपा का गठबंधन हुआ हो और वो लगातार चल रहा हो ऐसा दिखाई नहीं देता है। तो सपा तो समाप्तवादी पार्टी बनने की ओर जा रही है।
वहीं, सपा उम्मीदवारों को लेकर भी केशव प्रसाद मौर्य ने बयान दिया। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि अखिलेश यादव प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की तरह समाजवादी पार्टी को चला रहे हैं। वह अपने यहां जो भी करें, वो उनका अधिकार है, इसमें भाजपा को कुछ भी बोलने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन सपा डूबता हुआ जहाज है, और इस जहाज में जो बैठा वो समझ गया कि छेद बड़ा हो गया, इसमें बैठे तो वह डूब जाएंगे, इसलिए लोगों ने उतरकर जाना शुरू कर दिया।
वहीं, कानपुर घटना को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि जिसने वहां दंगा फैलाने की कोशिश की है। उनके खिलाफ जो सुबूत हैं उसके आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। किसी के बयान या दबाव से दोषियों को बक्शा नहीं जाएगा।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव और विधान परिषद के चुनावों को लेकर सियासी माहौल काफी गर्माया हुआ है। यहां आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव होने जा रहे हैं। आजमगढ़ सीट पर बीजेपी ने भोजपुरी एक्टर दिनेश लाल यादव निरहुआ को मैदान में उतारा है, जबकि सपा की तरफ से धर्मेंद्र यादव मैदान में हैं। वहीं, रामपुर सीट पर बीजेपी और सपा के बीच मुकाबला कड़ा है। यहां आजम खान के करीबी आसिम रजा को सपा ने उम्मीदवार बनाया है, जबकि बीजेपी के टिकट पर घनश्याम लोधी चुनाव लड़ने जा रहे हैं। लोधी की गिनती भी कभी आजम खान के करीबियों में होती थी।