उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख चुनाव कवरेज के दौरान एक पत्रकार की पिटाई का मामला गर्माता हुआ दिखाई दे रहा है। इस मामले पर समाजवादी पार्टी ने जहां आक्रामक रुख अख्तियार किया है तो वहीं प्रदेश अध्यक्ष के सुर नरम दिखाई पड़ रहे हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कन्नौज जिले के सौरिख विकास खंड में ब्लॉक प्रमुख चुनाव की कवरेज के दौरान समाचार चैनल ABP के पत्रकार नित्य मिश्रा के साथ मारपीट हुई है। सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो सामने आए हैं जहां पत्रकार के संग हाथापाई होती दिखाई दे रही है। पत्रकार ने आरोप लगाया कि यह सब जब हो रहा था तब पुलिसकर्मी मूकदर्शक बने रहे और कोई कार्रवाई नहीं की।
यूपी: कन्नौज में ब्लॉक प्रमुख का नामांकन कवर कर रहे ABP गंगा के रिपोर्टर नित्य मिश्रा के साथ BJP नेताओं ने मारपीट की. (4) pic.twitter.com/Dwiw2ADxbT
— Kuldeep Yadav (@SPkuldeepYadav) July 8, 2021
वायरल हो रहे वीडियो के अनुसार पत्रकार जब अपने मोबाइल से वहां की गतिविधियां कैद कर रहे थे तभी एक शख्स मुंह पर कपड़ा बांधकर आया और पत्रकार पर धावा बोल दिया। इससे पहले कि नित्य मिश्रा कुछ समझ पाते वहां मौजूद कई लोगों ने पत्रकार संग हाथापाई शुरू कर दी। एक वीडियो में पत्रकार अपने साथ हुई बदसलूकी की दास्तां सुनाते हुए दिखाई दे रहे हैं। जिसके अनुसार, हमला करने वाले बीजेपी के कार्यकर्ता थे।
कन्नौज: नामांकन की कवरेज के दौरान पत्रकार से मारपीट। ब्लाक प्रमुख का पर्चा दाखिल करने को लेकर भाजपा नेताओं ने ABP न्यूज़ के पत्रकार को बुरी तरह पीटा। किसी अन्य पार्टी का पर्चा नहीं दाखिल करने दिया जा रहा। उसी की कवरेज कर रहा था पत्रकार। @dgpup @Uppolice @myogioffice @BJP4UP pic.twitter.com/CElYmpgg7C
— Journalist Bhanu Pratap Singh (@JournalistBhan1) July 8, 2021
पीड़ित पत्रकार ने आरोप लगाया कि इस हमले को पुलिस की शह के तहत अंजाम दिया गया। उन्होंने कहा कि बाहर कुछ प्रत्याशी खड़े हैं और उन्हें अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। पुलिस की देखरेख में ही लूटतंत्र मचा हुआ है।
वहीं इस मामले पर राजनीतिक गहमा गहमी भी तेज हो चली है। पत्रकारों के समर्थन में समाजवादी पार्टी भी उतर आई है। सपा एमएलसी उदयवीर सिंह ने पुलिस पर हमला बोलते हुए कहा कि इस तरह के हमले जिलाधिकारी और एसपी की शह पर हो रहे हैं। पंचायत चुनावों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इसी तरह पंचायत चुनावों के दौरान अधिकारियों ने सपा नेताओं के साथ बदसलूकी की थी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सस्पेंड करने की मांग की है।
इस पूरे मामले पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने भी संज्ञान लिय़ा है और मीडिया पर हो रहे हमलों की निंदा की है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। डीएम और एसएसपी ने भी जांच का आश्वासन देते हुए लापवाह पुलिस के खिलाफ भी कार्रवाई की बात कही है।