उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की मेजबानी का पिछले करीब 24 सालों से चला आ रहा सूखा आज खत्म होगा। लेकिन उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ को इससे पहले 2 टेस्ट और 1 वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की मेजबानी करने का मौका मिल चुका है। इन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में कई दिग्गजों ने अपना जलवा बिखेरा था। इन दिग्गजों में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, पाकिस्तान के मौजूदा पीएम इमरान खान, नवजोत सिंह सिद्धू, अनिल कुंबले, लाला अमरनाथ और फजल महमूद समेत कई लोग यहां खेल चुके है।

लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम के निर्माण के पहले नदवा मैदान में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत-पाकिस्तान के बीच 23 से 26 अक्टूबर 1952 को टेस्ट मैच खेला गया था। लेकिन इस मैच में भारत को निराशा हाथ लगी, पाकिस्तान ने यह मैच 43 रन और एक पारी से जीत लिया था।

इस मैच की अगर बात की जाए तो पाकिस्तान ने पहली पारी में 331 रन बनाए थे। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज नजर मोहम्मद ने 124 रन की नाबाद पारी खेली थी। इसके जवाब में भारत की पारी 184 रन पर ही सिमट गई। लाला अमरनाथ ने अकेले 61 रन की पारी खेली और नाबाद रहे। इस मैच में फजल महमूद ने 42 रन देकर 7 विकेट झटके थे।

इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच भारत और श्रीलंका के बीच लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को भारत ने एक पारी और 119 रन से जीत लिया था। इस मैच के हीरो रहे मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 142 तथा नवजोत सिंह सिद्धू ने 124 रन की पारी खेली थी। इन दोनों की शानदार शतकीय पारी की मदद से भारत ने 511 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में श्रीलंका की पहली पारी 218 तथा दूसरी पारी 174 रन पर सिमट गई। इस मैच में मैन ऑफ द मैच का खिताब भारत के अनिल कुंबले को मिला था। कुंबले ने इस मैच में कुल 11 विकेट झटके थे। यह टेस्ट मैच 4 दिन में ही समाप्त हो गया था।

लखनऊ में एकलौता एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेला गया था। इमरान खान की कप्तानी वाली पाकिस्तान की टीम ने रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका को 6 रन से शिकस्त दी थी। यह मैच 27 नवम्बर 1989 को खेला गया था। पाकिस्तान की टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 219 रन बनाए थे, जवाब में श्रीलंका की टीम 49.3 ओवर में 213 रन ही बना सकी। इमरान इस मैच के हीरो रहे उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।