उत्तर प्रदेश के एक सरकारी अस्पताल से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। सरकारी अस्पताल (Government hospital) के आईसीयू (ICU) में एक युवक गंभीर रूप से घायल होने पर भर्ती हुआ था, लेकिन उसे चूहे ने काट लिया। अब मरीज के परिवार ने अस्पताल के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। अस्पताल के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और अस्पताल प्रशासन ने इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। हालांकि अस्पताल के अनुसार मरीज स्वस्थ है।
परिवार ने अस्पताल प्रशासन पर लगाया बड़ा आरोप
बदायूं जिले की दातागंज तहसील क्षेत्र के बुध बाजार कस्बे (Budh Bazar town of Dataganj tehsil area) के रहने वाले राम सेवक गुप्ता दो दिन पहले सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। उनके भाई ने पत्रकारों को बताया कि उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें आईसीयू में ट्रांसफर कर दिया गया था और वह वेंटिलेटर पर थे।
घायल व्यक्ति के भाई राम प्रकाश गुप्ता ने कहा कि रविवार की रात जब मरीज की पत्नी उन्हें देखने के लिए आईसीयू में गई तो उन्होंने देखा कि एक चूहा उनके पैरों को काट रहा था और उसमें से खून निकल रहा था। उन्होंने कहा वार्ड स्टाफ की लापरवाही के कारण उसके माथे, कान और पैर की उंगलियों पर भी ऐसे ही निशान थे।
मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल की प्रतिक्रिया
मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एनसी प्रजापति ने बताया कि उन्होंने वार्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा एक छेद ऑक्सीजन पाइप के पास और दूसरा खिड़की के पास पाया गया, जहां से चूहे आ सकते थे। उन्होंने बताया कि इसकी मरम्मत कर दी गई है और चूहों के प्रवेश के सभी संभावित रास्ते बंद कर दिए गए हैं।
डॉ. एनसी प्रजापति ने कहा कि मरीज के रिश्तेदार और मिलने वाले वहीं बैठकर खाना खाते हैं, जिसके कारण चूहे अक्सर वार्ड में घुस जाते हैं। डॉक्टर ने कहा कि चूहेदानी भी लगाई जा रही है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने बताया कि मरीज स्वस्थ है और उसे जल्द ही छुट्टी दे दी जाएगी।