उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर में उड़ते विमान से 2 फ्यूल टैंक गिर गया। ये दोनों फ्यूल टैंक इंडियन एयर फोर्स के विमान का है। यह घटना संत कबीर नगर जिले की खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के बालूशासन गांव की है। दोनों फ्यूल टैंक एक खेत में गिरा और जैसे ही उसकी सूचना ग्रामीणों को मिली, तुरंत वहां भीड़ इकट्ठा हो गई।
मौके पर पहुंची पुलिस
इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर एसपी और एएसपी भी पहुंच गए। एयरफोर्स विमान का फ्यूल टैंक खेतों में गिरा था, इसलिए किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ और ना ही किसी को कोई चोट आई।
एसपी संत कबीर नगर सत्यजीत गुप्ता ने कहा, “बालूशासन गांव के एक खेत में भारतीय वायुसेना के विमान के दो फ्यूल टैंक जैसे दिखने वाले हिस्से पाए गए हैं। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। वायुसेना के अधिकारी जल्द ही मौके पर पहुंचेंगे।”
वहीं घटना को लेकर वहां मौजूद चश्मदीदों ने सनसनीखेज दावा किया है। चश्मदीदों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि जहाज में पीछे आग लग गई थी, जिसके बाद दोनों फ्यूल टैंक नीचे गिर गया। इस मौके पर जिले के सभी आला अधिकारी मौजूद है। एसपी सत्यजित गुप्ता ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि इस घटना की सूचना एयरफोर्स गोरखपुर को दे दी गई है और टीम जल्द ही पहुंच रही है।
फ्यूल टैंक गिरते ही मचा हड़कंप
ग्रामीणों ने मीडिया को बताया कि जब यह फ्यूल टैंक आसमान से खेत में गिरा, इसके बाद वहां पर हड़कंप मच गया। लोगों को लगा कोई मिसाइल खेतों में गिरा है। कई मिनटों तक किसी ने खेत में जाने की हिम्मत तक नहीं दिखाई। लेकिन देखते-देखते वहां भीड़ जुट गई और पुलिस भी पहुंच गई। यह घटना दिन में करीब ढाई बजे घटी थी। दोनों फ्यूल टैंक धान के खेत में गिरे थे और खेतों में पानी भरा हुआ है।
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार जब यह दोनों फ्यूल टैंक खेत में गिरा, उस दौरान राजेश नाम का किसान पास के ही खेत में काम कर रहा था। उसने बताया इसके गिरते ही वह भयभीत हो गया और उसे लगा कि कोई मिसाइल वहां पर गिरा है।