उत्तर प्रदेश के एटा से बीजेपी सांसद हरनाथ सिंह यादव ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को लेकर सख्त टिप्पणी करते हुए उन पर देश के हिंदुओं और मुसलमानों को लड़ाने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुसलमान भी भगवान राम, कृष्ण और शिव के वंशज हैं।
देश में चल रहे ज्ञानवापी और श्रीकृष्ण जन्म भूमि विवाद को लेकर उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक माहौल को ठीक रखने के लिए देश की अखंडता, एकता और सामाजिक क्षमता को ठीक रखने के लिए मुसलमानों को ये दोनों जगह हिंदुओं को सौंप देनी चाहिए। उन्होंने दावा किया कि चाहे ऐतिहासिक दृष्टि से विचार करें या पुरात्तव विभाग के पर्यवेक्षण के अनुसार देखें इस बात के प्रमाण हैं कि ये हिंदुओं के थे जिन पर बाद में कब्जा कर लिया गया।
उन्होंने कहा कि मुसलमानों के आस्था के पुराने केंद्र और पूर्वज वहीं हैं, जो हिंदुओं के हैं। उन्होंने कहा कि पूजा की पद्धति बदली है, लेकिन हमारे पूर्वज कोई नहीं बदल सकता, इस तथ्य को भी उन्हें स्वीकार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुसलमानों को दिल बड़ा करके ज्ञानवापी और श्रीकृष्ण जन्म भूमि हिंदुओं को सौंप देनी चाहिए।
ज्ञानवापी को लेकर 11 जून को बनारस में संत समाज बैठक करने जा रहा है और हरिद्वार में विश्व हिंदू परिषद भी बैठक करने जा रहा है। उन्होंने कहा कि ये मुद्दा 100 करोड़ हिंदुओं की आस्था से जुड़ा है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज के नेता तथ्यों को तोड़ मरोड़कर पेश करने की कोशिश कर रहे हैं। बीजेपी नेता ने अपील करते हुए कहा कि ऐसे नेताओं से आम मुसलमानों को सावधान रहना चाहिए।
वहीं, ओवैसी को लेकर उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि वह हिंदुस्तान को तोड़ने के मनसूबे रखते हैं, वह हिंदू और मुसलमान को लड़ाकर देश को बर्बाद करना चाहते हैं। उनके मनसूबे कभी पूरे नहीं होंगे। इसके साथ ही धर्म और आस्था के नाम पर लोगों को गुमराह करने वाले प्रियंका गांधी के बयान पर हरनाथ यादव ने कहा कि उनके पूर्वजों ने जो कृत्य किए हैं और जो भूल की हैं, उनको पढ़ना चाहिए। उन्होंने जो भूल की हैं, उनके परिणाम आज देश भुगत रहा है।