अयोध्या में बाबरी मस्जिद/राम मंदिर मुद्दे पर सुन्नी वक्फ बोर्ड के हाजी महबूब ने शनिवार (10 फरवरी, 2018) आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर से मुलाकात की है। मुलाकात में उन्होंने कहा है कि अगर हिंदू-मुस्लिम मिलकर कोर्ट के बाहर शांति से अयोध्या मामले का हल निकाल लेते हैं तो यह अच्छी बात हैं। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह एक अच्छी पहल है हम इसका समर्थ करते हैं।
हाजी महबूब ने कहा कि उन्होंने एक पत्र लिखकर मिलने का आग्रह किया था। वह जब भी इस मुद्दे पर बुलाएंगे मैं हमेशा बात करने के लिए तैयार रहूंगा। उन्होंने कहा कि सभी हिंदू-मुस्लिम मिलकर शांति से इस मुद्दे का हल निकालने को तैयार हैं।
बता दें दि अयोध्या विवाद पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के कार्यकारी सदस्य मौलाना सलमान हुसैन नदवी ने आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्रीश्री रविशंकर से मिल कर इस मुद्दे को कोर्ट के बाहर सुलझाने का समर्थन करने पर जमीयत उलमा-ए-हिंद समेत देवबंदी उलमा ने कड़ा ऐतराज जताया है।
जमीयत अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने तो यहां तक कहा कि वह इस मामले को हैदराबाद में चल रही पर्सनल लॉ बोर्ड में मीटिंग में उठाएंगे।
Haji Mehboob, petitioner in #Ayodhya issue, met Sri Sri Ravi Shankar and offered him a letter saying ‘I am fully supportive of your noble efforts and shall always be available at your call’. pic.twitter.com/XnZOBItz7U
— ANI (@ANI) February 10, 2018
Haji Mehboob, in his letter to Sri Sri Ravi Shankar, also mentions ‘I am very happy to know that your good self is working to find an amicable solution to the #Ayodhya issue keeping in mind long term peace & harmony between Hindus & Muslims’.
— ANI (@ANI) February 10, 2018