सीजीएसटी (केंद्रीय वस्तु एवं सेवाकर) महकमे की टीम ने मंगलवार को हमीरपुर की पुरानी गल्ला मंडी में स्थित एक गुटखा व्यवसायी जगत गुप्ता के घर पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान वहां से करोड़ों रुपये मिले हैं, जिनको गिनने के लिए बैंक के कर्मचारी तीन मशीन और लोहे के बक्से लेकर पहुंचे। खबर है कि गुटखा व्यापारी के घर से बरामद हुए रुपयों को सीजीएसटी की टीम तीन बक्सों में भरकर अपने साथ ले गई।

सूत्रों के अनुसार कुछ महत्वपूर्ण कागजात भी टीम ने जब्त किए हैं। व्यवसायी के यहां बड़ी गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है। सुबह करीब छह बजे से शुरू हुई कार्रवाई देर शाम तक जारी रही। मंगलवार सुबह सीजीएसटी की टीम उनके घर पहुंची थी। लेकिन काफी देर तक दरवाजा नहीं खोला गया। टीम ने सख्ती दिखाई तब उन्हें अंदर जाने दिया गया। उसके बाद की घर की तलाशी लेकर तमाम दस्तावेज, बैंक पासबुक, लैपटॉप जैसे सामान टीम ने अपने कब्जे में लिए। छापेमारी की चर्चा पूरे दिन हमीरपुर में रही।

मामले से जुड़े लोगों का कहना हैं कि गुप्ता के घर में करोड़ों की नकदी के साथ सोना भी मिला है। अधिकारियों के मुताबिक अभी जांच चल रही है। पूरी होने के बाद ही कुछ बताया जा सकेगा। टीम में लगभग एक दर्जन अधिकारी शामिल हैं। कानपुर से आई टीम के एक सदस्य ने बताया कि उन्हें कमिश्नर ने घर की तलाशी के लिए वारंट दिया था। उसके बाद ही यह कार्रवाई की गई है। उनका कहना था कि महकमे को रिपोर्ट भेज दी गई है।

जगत गुप्ता दयाल गुटखा के मालिक हैं। ग्रामीण इलाकों में गुटखे की सर्वाधिक खपत है। व्यवसायी जगत गुप्ता काफी समय से गुटखा कारोबार में लिप्त हैं। उधर, लोग दबी जुबान में ये भी चर्चा कर रहे हैं कि राजनीतिक कारणों से ये रेड हुई, क्योंकि यूं ही कभी रेड नहीं डाली जाती है। लेकिन ये बताने को कोई तैयार नहीं था कि अचानक कौन सी सियासी वजहें पैदा हुईं जो गुप्ता के यहां रेड करनी पड़ी।