गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर में हमला कर पीएसी के दो जवानों को धारदार हथियार से हमला कर घायल करने वाले अहमद मुर्तजा को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस मामले की जांच यूपी एटीएस कर रही है। मुर्तजा ने जिस तरह से गोरखपुर मंदिर के बाहर धारदार हथियार से सुरक्षाकर्मियों पर हमला किया था, उसके बाद मंदिर की सुरक्षा और भी बढ़ा दी गई है। मुर्तजा को लेकर हर रोज सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं। मुर्तजा के पिता का कहना है कि उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं है। वहीं, उसके ससुर ने मुर्तजा से जुड़ी कई बातें बताई हैं। उसके ससुर ने बताया कि मुर्तजा की शादी जून, 2019 हुई थी और सितंबर-अक्टूबर में तलाक हो गया था।

मुर्तजा की ससुराल जौनपुर में है। मुर्तजा के ससुर ने यूपी तक से बात करते हुए कहा कि सास (मुर्तजा की मां) काफी तंग करती थीं। वहीं, मुर्तजा की मानसिक हालत ठीक नहीं होने के सवाल पर उसके ससुर ने कहा, “मेरी बेटी ने ऐसी कोई बात नहीं बताई थी और न मुझे इस बात की जानकारी है कि मुर्तजा की मानसिक हालत ठीक नहीं थी। तलाक के पीछे मुख्य कारणों पर बात करते हुए ससुर ने कहा, “बेटी ने बताया था कि सास मुर्तजा के पास बैठने भी नहीं देती थी। ये बातें आज समझ में आ रही हैं कि कोई साजिश हो.. हम लोगों को उस वक्त कुछ मालूम नहीं था। हो सकता है कि कोई ऐसी चीज हो जिसे बाहर न आने देना चाहते हों।”

मुर्तजा के ससुर ने कहा कि ये अल्लाह की रहमत है कि इस कांड से पहले ही वह हमसे अलग हो गया था, वरना हमको बहुत शर्मिंदगी उठानी पड़ती। लोगों के सामने समाज में हमें दिक्कत होती। बता दें कि जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, मुर्तजा को लेकर कई नए खुलासे हो रहे हैं। मुर्तजा के चार बैंक खातों में 20 लाख रु मिले हैं।

जांच एजेंसियों को अहमद मुर्तजा के पास इंटरनैशनल सिम कार्ड समेत 4 बैंक अकाउंट्स की जानकारी सामने आई है। इन बैंकों में करीब 20 लाख रु होने की जानकारी मिली है। ऐसी आशंका है कि मुर्तजा के बैंक खातों में ये पैसे विदेशी फंडिंग के जरिए भेजे गए होंगे, जांच एजेंसियां इस एंगल की जांच भी कर रही हैं। जानकारी के मुताबिक, मुर्तजा के पास से अयोध्या-राम मंदिर समेत कई महत्वपूर्ण जगहों के नक्शे भी मिले हैं।