यूपी के बाहुबली नेता अतीक अहमद लगातार सरकारी आदेश की अवहेलना करते दिख रहे हैं। जिस अवैध निर्माण पर बुलडोजर चल चुका है, उस पर फिर से दीवार खड़ी कर दी गई है। इसे लेकर शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।

सपा के पूर्व सांसद अतीक अहमद के खिलाफ उनकी पैतृक भूमि पर बिना अनुमति के कथित अवैध निर्माण के लिए FIR दर्ज की गई है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण की शिकायत पर रविवार को धूमनगंज पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। चकिया स्थित अतीक अहमद के पैतृक मकान के अवैध हिस्से को ढहाने के बाद माफिया के गुर्गों ने फिर से बाउंड्री बना डाली।अब इसी अवैध निर्माण के आरोप में अतीक अहमद के खिलाफ धूमनगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

एफआईआर में आरोप लगाया गया कि करीब डेढ़ साल पहले प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने अतीक अहमद के मकान को बुलडोजर से गिरवा दिया था। कहा गया था कि मकान बिना नक्शा पास कराए बनवाया गया था। जिस पर कार्रवाई की गई थी। इसके बाद तुरंत उसी जगह पर दोबारा बाउंड्री बना दी गई और टीनशेड भी लगा दिया गया।

इस मामले की जानकारी होने पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने फिर से कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण को ढहा दिया है। तब अतीक अहमद और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा लिखा गया था। इसके बाद भी अतीक अहमद के गुर्गे नहीं माने और फिर से वहां पर दीवार खड़ी कर दी। अब पुन: इस मामले में मुकदमा दर्ज करवाया गया है।

बता दें कि अतीक अहमद पर करीब 113 से ज्यादा केस दर्ज हैं। अतीक अहमद इस समय गुजरात के अहमदाबाद जेल में बंद है। यूपी पुलिस कई मामलों को लेकर उससे पूछताछ कर चुकी है। साथ ही कई मामलों में कुर्की भी हो चुकी है। कई अवैध निर्माणों पर बुलडोजर भी चल चुका है। जिसकी अनुमानित कीमत 250 करोड़ आंकी गई है। इसके अलावा उसके कई करीबियों को भी यूपी पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।