किसान नेता राकेश टिकैत को जान से मारने की धमकी मिली है। इस मामले में यूपी पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं भारतीय किसान यूनियन ने अपने नेता टिकैत के लिए वाई कैटेगरी की सुरक्षा की मांग की है। धमकी को लेकर मुजफ्फरनगर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
राकेश टिकैत ने आरोप लगाया है कि किसान आंदोलन के बाद से ही उन्हें और उनके परिवार के सदस्यों के मोबाइल नंबरों पर धमकी भरे कॉल आ रहे थे, लेकिन अब यूपी में बीजेपी की जीत के बाद से जान से मारने की धमकी दी जा रही है और गाली-गलौच किया जा रहा है। दूसरी ओर, भारतीय किसान यूनियन ने मांग की है कि राकेश टिकैत को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद उन्हें ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा दी जाए। भारतीय किसान यूनियन ने कहा है कि राकेश टिकैत को पहले भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी है।
इस मामले में मुजफ्फरनगर पुलिस ने ट्वीट करके कहा कि इस संबंध में सिविल लाइंस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और तथ्यों के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। आरोपी की तलाश जारी है।
बताया जा रहा है कि रविवार को दोपहर के समय किसी संजू नाम के शख्स के नंबर से टिकैत को एक फोन आया था। उसी ने टिकैत को जान से मारने की धमकी दी। राकेश टिकैत ने युवक को समझाने की भी कोशिश की, लेकिन वो नाकाम रहे। आखिरकार पुलिस को मामले की जानकारी दी गई।
ये कोई पहली बार नहीं है जब टिकैत को ऐसी धमकी मिली हो। किसान आंदोलन के समय से और बाद में भी उन्हें ऐसी धमकियां मिलती रही हैं। जिसके बारे में टिकैत पुलिस को बता भी चुके हैं और शिकायत भी दर्ज की जा चुकी है, लेकिन इन मामलों में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। टिकैत को धमकी के मामले में अब पुलिस भी सवालों के घेरे में आ रही है। पुलिस पर भी इस मामले में ढिलाई बरतने के आरोप लग रहे हैं।