उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में बैंक में नकदी खत्म होने के बाद पैसे ना मिलने से नाराज कुछ लोगों ने बैंक मैनेजर की पिटाई कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि कुछ लोगों ने पहले तो मैनेजर को घेर लिया और फिर उसकी पिटाई कर दी। घटना जसोई गांव के पंजाब नेशनल बैंक में हुई। एसएचओ भानुप्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मैनेजर अनिल कुमार की शिकायत के अनुसार जब उन्होंने बैंक में पैसे खत्म होने का एलान किया तो 20 लोगों ने उन पर हमला बोल दिया। 20 लोगों के खिलाफ बैंक अधिकारी से मारपीट और सरकारी कामकाज में बाधा डालने की एफआईआर दर्ज की गई है। इनमें से चार आरोपी नामजद है।
मुजफ्फरनगर में ही एक अन्य घटना में एटीएम और बैंक में पर्याप्त पैसे ना होने पर गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दी। घटना गुरुवार शाम को चारथवल गांव में एसबीआई बैंक की शाखा के बाहर हुई। पुलिस ने बताया कि नाराज बैंक कस्टमर पैसों की कमी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। मामले को शांत करने के लिए पुलिस बल को भेजा गया। वहां पर स्थिति काबू में है।
आठ नवंबर को नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के एलान के बाद से बैंकों के आगे खड़ी जनता की कतार तो खत्म होती नहीं दिख रही। पिछले एक महीने से कई दफा कतार में लगकर लोग परेशान हो चुके हैं। एटीएम और बैंकों में पैसा ना होने से लोग उकता चुके हैं। हालांकि अभी भी वे 31 दिसंबर तक का इंतजार कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ नवंबर को 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को बंद करने का एलान किया था। इसके बाद से लोगों को पैसों की तंगी झेलनी पड़ रही है। सरकार ने 2000 और 500 रुपये का नया नोट जारी कर दिया है लेकिन 500 के नोटों की कमी बरकरार है। वहीं 2000 रुपये के नोट छुट्टे रुपयों की कमी पूरी नहीं कर पा रहे हैं। एटीएम से रोजाना 2500 रुपये निकालने की बंदिश ने भी लोगों को रोज एटीएम तलाशने के लिए मजबूर कर रखा है।
