उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। ओमप्रकाश राजभर लगातार अखिलेश यादव पर निशाना साध रहे हैं। पहले उन्होंने अखिलेश यादव को जमीन पर उतरने की नसीहत दी थी। वहीं आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में हार के बाद उन्होंने कहा कि अगर अखिलेश यादव एसी कमरों से बाहर निकले होते और प्रचार में गए होते, तो आजमगढ़ में समाजवादी पार्टी जीत जाती। अब उन्होंने पार्टी की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है।
वहीं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की आज उत्तर प्रदेश के मऊ में पूर्वांचल मुख्य कमेटी की बैठक होने वाली है। यह बैठक कई घंटों तक चलेगी, जिसमें सुभासपा मुखिया ओमप्रकाश राजभर खुद शामिल होंगे। बताया जाता है कि पार्टी के नेताओं के साथ बैठक के बाद ओमप्रकाश राजभर कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। खबर यह भी है कि राजभर गठबंधन से निकलने का भी ऐलान कर सकते हैं।
पार्टी की ओर से बैठक को लेकर ट्वीट कर जानकारी दी गई। पार्टी के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर बताया गया, “सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के तत्वावधान में श्री रामजीत राजभर जी सुभासपा जिलाध्यक्ष मऊ की अध्यक्षता में आयोजित प्रदेश संगठन समीक्षा बैठक हिंदी भवन मऊ में हुई। माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष परमादरणीय श्री ओपी राजभर जी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के बीच उपस्थित रहें I”
ओपी राजभर ने कुछ दिन पहले कहा था कि अखिलेश यादव आजमगढ़ क्यों नहीं गए? हम भी अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और हमने वहां 12 दिन धूल फांकी है और ये लोग एसी कमरों में बैठकर रसमलाई चाप रहे हैं। उन्होंने कहा कि वो पहले भी कई बार अखिलेश यादव को नसीहत दे चुके हैं, उपचुनाव हो गया, परिणाम आ गया, लेकिन वो अब तक मेरी बातों पर सिर्फ विचार ही कर रहे हैं।
ओपी राजभर लगातार योगी सरकार में मंत्री दयाशंकर सिंह से मिलते रहते हैं और उनकी हर एक मुलाकात के बाद यह कयास लगाए जाते हैं कि वह भाजपा के साथ जाने वाले हैं। वहीं ओपी राजभर इस मुलाकात को लेकर कहते हैं कि वह उनके अच्छे मित्र हैं, इसलिए मिलने जाते हैं।