यूपी के बदायूं में सोमवार सुबह हुए एक सड़क हादसे में चार स्कूली बच्चे और बस ड्राइवर की मौत हो गई। जिले के म्याऊं थाना क्षेत्र में बच्चों को स्कूल ले जा रही वैन की टक्कर दूसरे स्कूल के बस से हो गई। हादसे में स्कूल वैन का ड्राइवर तथा वैन में सवार तीन बच्चों और दो बच्चियां की मौत हो गई। 16 बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं। इनमें से छह की हालत चिंताजनक है। मृत बच्चों में ड्राइवर का बेटा भी शामिल है।
नवीगंज के पास दोनों गाड़ियां आमने-सामने भिड़ीं
बस जवाहर नगला म्याऊं उसावां मार्ग स्थित सत्यदेव विद्या पीठ इंटर कॉलेज की थी और स्कूल वैन एसआर पब्लिक स्कूल गौतरा की थी। दोनों गाड़ियां बच्चों को घर से लेकर अपने-अपने स्कूल पहुंचाने जा रही थीं। नवीगंज के पास दोनों गाड़ियों में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। मृत वैन ड्राइवर का नाम ओमेंद्र (28) है और वह लभारी गांव का निवासी था। हादसे में उसके बेटे हर्षित (9) की भी मौत हो गई। मृत दो छात्राओं का नाम खुशी (6) और पारुल हैं।
जिलाधिकारी मनोज कुमार और एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने मीडिया को बताया कि घटना की जांच की जा रही है। घायल बच्चों को बेहतर इलाज के लिए वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम लगाई गई है। सभी घायलों को जिला चिकित्सालय एवं राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, स्कूल वैन में मानकों को दरकिनार कर लगभग 20 स्कूली बच्चों को बैठाया गया था। स्कूल वैन सड़क पर गड्ढे के कारण अनियंत्रित होकर स्कूल बस से जा टकराई।