उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय बिजनौर दौरे पर थे। इस दौरान बिजनौर में योगी आदित्यनाथ ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक तो की ही, इसके साथ ही वहां पर धार्मिक स्थलों का भी दौरा किया। इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महात्मा विदुर के ऐतिहासिक मंदिर के दर्शन करने के लिए गए हुए थे। दर्शन करने के बाद योगी आदित्यनाथ देर रात बिजनौर डाक बंगले पर लौट रहे थे। लेकिन रास्ते में ही योगी आदित्यनाथ की गाड़ी खराब हो गई।

जैसे ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गाड़ी खराब हुई, उसके बाद वहां पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों और नेताओं के हाथ पांव फूल गए। आनन-फानन में योगी आदित्यनाथ को उनकी गाड़ी से उतारा गया और उन्हें दूसरी गाड़ी में बिठाकर डाक बंगले पर भेजा गया। दरअसल सीएम योगी आदित्यनाथ की गाड़ी चल रही थी और रास्ते में अचानक ही उनकी गाड़ी रुक जाती है। इसके बाद काफिले में आगे और पीछे चल रही गाड़ियां भी रुकती है और सुरक्षाकर्मी उनकी गाड़ी को घेर लेते हैं।

इसके बाद योगी आदित्यनाथ को दूसरी गाड़ी में बैठा कर डाक बंगले भेजा गया और उनके डाक बंगले पर पहुंचने के बाद ही अधिकारियों ने राहत की सांस ली। जिस चौराहे पर योगी आदित्यनाथ की गाड़ी खराब हुई थी, वहां पर मौजूद घरों से लोग अपनी छतों पर आ गए थे और योगी आदित्यनाथ की तस्वीरें खींचने और वीडियो बनाने लगे थे।

हालांकि अभी तक इस बात की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है कि गाड़ी क्यों खराब हुई थी। लेकिन इसे सीएम योगी की सुरक्षा में बड़ी चूक के तौर पर देखा जा रहा है। गाड़ी क्यों खराब हुई, किस कारण गाड़ी रुकी, इसको लेकर अभी तक अधिकारियों की ओर से कुछ कहा नहीं गया है।

बता दें कि अपने बिजनौर दौरे के दौरान योगी आदित्यनाथ ने नई रिजर्व पुलिस लाइन में 32 महिला पुलिस आरक्षियों के लिए निर्मित हॉस्टल का लोकार्पण भी किया। इसके साथ ही उन्होंने कृषि और औद्योगिक विकास प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद का भी दौरा किया और उन्होंने कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।