उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के अंतिम दिन गुरुवार को मुख्मयंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर जमकर चुटकी ली। योगी ने ने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर कहा कि चांदनी रात चोरों को अच्छी नहीं लगती है। सरकार की नीयत और मंशा दोनों ही साफ है। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों में एफआईआर ही दर्ज नहीं होती थी। पहले अपराधियों का महिमामंडन किया जाता था, लेकिन अब ऐसा नही होगा।

योगी ने विधानसभा में गृह और सामान्य प्रशासन के बजट पर चर्चा के अंत में कहा, ”पुलिस राजनीतिक हथियार के रूप में कैसे कार्य करे, जब ये दूषित मंशा हो तो प्रदेश में कानून का राज स्थापित नहीं कर सकते, जो पाप पूर्व सरकार ने किया था।” उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सपा सरकार ने पुलिस को अपंग बना दिया था। पुलिस और प्रशासन की कार्यपद्धति को अवरूद्ध करने का प्रयास किया था। वे नहीं चाहते थे कि अच्छी पोलिसिंग हो, कम्युनिटी पोलिसिंग हो। पूर्व की सरकार नहीं चाहती थी कि पुलिस का व्यवहार दोस्ताना हो।

योगी ने आरोप लगाया कि चाहे सपा की सरकार रही हो या बसपा की, पहले प्रदेश में एफआईआर ही दर्ज नहीं होती थी। अपराध के आंकडों को छिपाकर पूर्व की सरकारें वाहवाही लूटती थीं। उन्होंने कहा, ”ये (भाजपा) सरकार आयी। हमने कहा कि एक फरियादी के साथ थाने में सही व्यवहार होना चाहिए । शिष्टता के साथ पेश आना चाहिए । शत प्रतिशत एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए।”

योगी ने कहा कि पूर्व में हत्या और गैंगरेप जैसे गंभीर अपराधों पर भी मंत्रियों के गैर जिम्मेदाराना और शर्मनाक बयान आया करते थे। दंगों के घोषित अपराधियों को सपा का संरक्षण मिलता था। घोषित दंगाइयों को सरकारी विमान से लखनऊ लाकर मुख्यमंत्री आवास में रखा जाता था और उनका महिमामंडन होता था। उन्होंने आरोप लगाया कि मुजफ्फरनगर दंगों में पूर्व सरकार के मंत्रियों की संलिप्तता थी।

योगी ने यूपी पुलिस की प्रशंसा करते हुए कहा कि कुछ वारदातों के खुलासे में पुलिस ने सराहनीय और तेजी से काम किया है। चाहे वह जेवर हाइवे लूटकांड हो या झांसी से अपहृत दो कारोबारियों की सकुशल बरामदगी का मामला हो, यूपी पुलिस ने कम समय में ये खुलासे कर दिए।

[jwplayer fJW0n8U1-JFeSavAF]

एंटी रोमियो स्क्वॉड के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा के लिए बनाए गए इस स्क्वॉड पर भी विपक्ष को आपत्ति है। उन्होंने कहा कि हमने 2017-18 में गृह विभाग का बजट बढ़ाया। डॉयल 100 में सुधार के लिए 296 करोड़ की व्यवस्था की। पुलिस विभाग समेत कई विभागों में बजट की व्यवस्था की गयी है। आपदा से निपटने के लिए एसडीआरएफ का गठन होगा।

योगी ने कहा कि पुलिस सर्विलांस सिस्टम के लिए 51 करोड़ रुपये का बजट दिया गया है। पुलिस आवास के लिए 18 करोड़ रुपये का बजट दिया गया, वहीं सीसीटीएनएस के लिए 10 करोड़ रुपये का बजट दिया गया है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जनता के हित में काम कर रही है। सभी की सुरक्षा के लिए प्रदेश सरकार कार्य कर रही। एंटी भूमाफिया टास्क फोर्स का गठन कर भूमि खाली कराने के खर्चे की रिकवरी भी उन्हीं भूमाफियाओं से की जा रही है। योगी ने कहा कि 4 महीने में इस सरकार में एक भी दंगा नहीं हुआ और इस सरकार के आने के बाद हत्याओं में कमी आई है।