सुरेंद्र सिंघल
उत्तर प्रदेश के देवबंद नगर में रविवार रात दो समुदाय आमने-सामने हो गए और उनके बीच पथराव और फायरिंग हुई। सूचना मिलने पर एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु अर्धसैनिक बलों की कंपनियों के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस अधिकारियों को उपद्रवियों से सख्ती के साथ निपटने के निर्देश दिए। रात करीब नौ बजे डीएम आलोक पांडे ने ‘जनसत्ता’ को बताया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और वे हालात पर नजर रखे हुए हैं।
देवबंद की मंगलौर पुलिस चौकी के तहत एचएवी इंटर कालेज के पास सात बजे वाल्मीकि बस्ती पर एक समुदाय विशेष की भीड़ ने पथराव और फायरिंग शुरू कर दी। इसके जवाब में बस्ती से भी डेढ़-दो सौ लोगों की भीड़ सड़क पर आ गई। भाजपा नेता एवं पूर्व सभासद राकेश गांगुली ने घटना की सूचना कोतवाली प्रभारी यज्ञदत्त शर्मा को दी जो पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों पक्षों के बीच हुए टकराव के बाद दूसरे समुदाय के लोग पुलिस के आने से पहले भाग खड़े हुए।
इससे पहले शाम साढ़े पांच बजे के करीब एचएवी कालेज के पास दानिश हेयर कटिंग सैलून पर एक समुदाय विशेष के कई नकाबपोश युवकों ने वाल्मीकि समाज के दो किशोरों 16 वर्षीय आशीष 15 वर्षीय अंकित पर चाकू से हमलाकर लहूलुहान कर दिया। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके पर एसएसपी को लोगों ने बताया कि दिन में भी कुछ लड़कों के साथ कॉलेज के बाहर मारपीट हुई थी। पुलिस ने पूछताछ के लिए नाई दानिश को हिरासत में लिया है।
एसएसपी ने एसपी (देहात) विद्यासागर मिश्र को निर्देश दिए कि रात में ही दोनों पक्षों के उपद्रवियों को गिरफ्तार किया जाए। एसएसपी के निर्देश पर देवबंद में रात में पूरे नगर में पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने गश्त लगाई। वाल्मीकि बस्ती के पास पीएससी और रैपिड एक्शन फोर्स तैनात कर दी गई। जनपद के कई थानों की पुलिस देवबंद बुला ली गई है। सीओ देवबंद चौब सिंह, सीओ गंगोह अजय शर्मा और कई थानों के प्रभारी पुलिस के गश्ती दलों की अगुआई कर रहे हैं। पूरा देवबंद नगर छावनी में तब्दील कर दिया गया है। एसएसपी ने बताया कि पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी और किसी भी कीमत पर देवबंद की स्थिति बिगड़ने नहीं देगी। जिलाधिकारी आलोक पांडे ने भी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। देर रात तक एचएवी कालेज के पास लोगों की भीड़ जमा थी।