बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती के बेहद करीबी सतीश चंद्र मिश्रा का परिवार भी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए काफी सक्रिय नजर आ रहा है। खुद सतीश चंद्र मिश्रा ने इस बारे में कहा है, “उत्तर प्रदेश में बसपा की सरकार बनाने के लिए हमारे पत्नी और बेटा पार्टी में बिना किसी पद लिए चुनावी मैदान में उतरेंगे और बहन मायावती को मुख्यमंत्री बनाने के लिए प्रचार करेंगे।” गौरतलब है कि सतीश चंद्र मिश्रा ने ये बातें निजी न्यूज चैनल News24 के एक कार्यक्रम में कहीं। जब सतीश चंद्र मिश्रा से सवाल किया किया गया कि, ‘आपके बेटे, पत्नी और समधी आजकल मंच पर देखे जा रहे हैं। ऐसे में लोगों का कहना है कि बसपा पर सतीश चंद्र मिश्रा का पूरा कब्जा हो गया है।’

इस पर सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि, “मेरी पत्नी, मेरा बेटा और हमारे परिवार का कोई भी अन्य सदस्य, बसपा में न तो किसी पद पर हैं और न कोई पद लेने जा रहे हैं। ये लोग न कोई चुनाव लड़े हैं और न ही चुनाव लड़ने जा रहे है। ये लोग सिर्फ और सिर्फ यूपी में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनाने के लिए चुनावी मैदान में हैं।”

जब सतीश चंद्र मिश्रा से मायावती के भतीजे आकाश के बारे में यह सवाल पूछा गया कि आकाश चुनाव लड़ेंगे या नहीं? तो उन्होंने कहा, “आकाश चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि आकाश जी नेशनल कोऑर्डिनेटर हैं। उन्हें जो भी काम दिया जा रहा है, वो कर रहे हैं। वो युवाओं को पार्टी से जोड़ने का काम कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि सतीश चंद्र मिश्रा पिछले 17 सालों से बसपा में नंबर दो की पोजीशन पर हैं। जब उनसे इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, अगर एक भाई और एक बहन, एक साथ हैं, तो इसमें किसी को ऐतराज नहीं होना चाहिए। हमारे ऐसे संस्कार नहीं हैं कि हम किसी को धोखा दें। उन्होंने कहा कि वो जब तक राजनीति में हैं, तब तक बसपा में ही रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में सभी राजनीतिक दलों की सक्रियता बढ़ गई है। बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा उनकी पत्नी और बेटा भी इस बार चुनावी तैयारियों में जुटे हुए हैं