बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने दावा किया है कि वे जब तक चाहेंगे सांसद रहेंगे। साथ ही उन्होंने अयोध्या से बीजेपी सांसद लल्लू सिंह को लेकर कहा कि वे उनको सीरियसली नहीं लेते। दरअसल, राज ठाकरे की अयोध्या यात्रा का बृज भूषण शरण सिंह लगातार विरोध कर रहे हैं, जबकि लल्लू सिंह कहा कहना है कि आयोध्या का सांसद होने के नाते प्रभू श्रीराम के शरण में जो भी आएगा हम उसका स्वागत करेंगे।

लल्लू सिंह के इस बयान पर बृज भूषण शरण सिंह ने कहा कि मैं उन्हें सीरियसली नहीं लेता, वे बड़े भाई हैं कुछ भी कह सकते हैं। वहीं, ये भी चर्चा है कि इस विरोध के जरिए बृज भूषण कुछ राजनीतिक लाभ चाहते हैं। इस पर उन्होंने दावा किया, “चाह नहीं कि सुरबाला के गहनों में गूथा जाऊं। हम एमपी हैं तो सांसद बनाने के लिए गोंडा अभी बैठा हुआ है। जब तक चाहेंगे तब तक एमपी बनेंगे वहां से। हमारी और कोई चाह नहीं, हम राजनीति नहीं कर रहे। हम उत्तर भारत की आवाज हैं।”

बता दें कि 5 जून को राज ठाकरे अयोध्या आने वाले हैं, जिसका बृज भूषण शरण सिंह उत्तर प्रदेश में घूम-घूम कर विरोध कर रहे हैं। राज ठाकरे के एक बयान को लेकर उन्होंने नाराजगी जताई और कहा कि ठाकरे ने उत्तर भारतीयों का अपमान किया है और वे पहले माफी मांगे। उन्होंने कहा कि राज ठाकरे की यात्रा के विरोध में ये बीजेपी का नहीं उनका व्यक्तिगत आंदोलन और अगर पार्टी को इससे कोई दिक्कत होती तो उन्हें रोकती।

इससे कुछ दिन पहले भी राज ठाकरे की यात्रा का समर्थन करने पर लल्लू सिंह को लेकर बृज भूषण ने बयान दिया था। उन्होंने कहा कि लल्लू सिंह ने पान में एक नशीली सुपारी खाई थी, उसे खाकर ही वे नशे में आ गए और ऐसा बोल दिया। सुपारी ने ही उनका दिमाग घुमा दिया और कोई बात नहीं वे हमारे मित्र और बड़े भाई हैं।