उत्तर प्रदेश और कर्नाटक में आरएसएस के कार्यलयों को बम उड़ाने की धमकी देने वाले शख्स को पुलिस की ओर से तमिलनाडु के पुडुकुडी से गिरफ्तार कर लिया है। धमकी देने वाले व्यक्ति का नाम राज मोहम्मद है। उसने विदेशी मोबाइल नंबरों के द्वारा संघ से जुड़े डॉ. नीलकंठ मणि पुजारी को व्हाट्सएप के माध्यम से अलग- अगल भाषाओं में धमकी भरे मैसेज भेजे थे। पूरे मामले पर डॉ. नीलकंठ की ओर से लखनऊ के मड़ियांव थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
पूरे मामले पर लखनऊ पुलिस ने कहा कि लखनऊ और उन्नाव में आरएसएस कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी के संबंध में मड़ियांव थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। रात 8 बजे एक व्हाट्सएप संदेश भेजा गया था, जिसमें धमकी दी गई थी कि आरएसएस के कार्यालयों को उड़ा दिया जाएगा। साइबर सेल की मदद से मैसेज भेजने वाले नंबर को ट्रेस किया है।
पूरे मामले पर डॉ. नीलकंठ मणि बताया कि रविवार दोपहर को उन्हें विदेशों नंबरों से कुछ व्हाट्सएप मैसेज आए थे और उनमें एक लिंक भेजा गया था, लेकिन नंबर विदेशी होने के चलते उन्होंने उस लिंक को खोला नहीं। फिर अचानक एक के बाद एक तीन अलग-अलग भाषाओं में उनके पास व्हाट्सएप मैसेज लगे, जिसमें उत्तर प्रदेश और कर्नाटक के 6 स्थानों को रविवार रात आठ बजे तक बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। डॉ. नीलकंठ मणि पेशे से सुल्तानपुर के कॉलेज में प्रोफेसर हैं और आरएसएस से भी जुड़े हुए हैं।
बम से उड़ाने की धमकी पर पुलिस अधिकारी अनिल कुमार का कहना है कि धमकी में दिए हुए समय पर कोई भी अशोभनीय घटना नहीं हुई है। इसे लेकर प्राथमिकी भी दर्ज की जा चुकी है। बड़े अधिकारियों को भी इसके बारे में बता दिया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
यह धमकी ऐसे समय पर आई है जब नूपुर शर्मा की ओर से पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने पर मध्य पूर्व के देशों ने कड़ी आपत्ति जताई है। भाजपा ने नूपुर शर्मा पर कड़ी कार्यवाही करते हुए उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया है। वहीं, विदेश मंत्रालय की ओर से भी मध्य पूर्व के मुस्लिम देशों को जवाब दिया है कि भारत सरकार ऐसे लोगों पर कड़ी कार्यवाही कर रही है।