उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर स्थित रेलवे कॉलनी में पूर्व एमएलसी की पत्नी का शव बंद कमरे में करीब एक सप्ताह तक सड़ता रहा, लेकिन कोई देखने नहीं आया। बेटा घर का ताला लगाकर लापता हो गया था। घर में पड़ा शव सड़ने लगा। दो दिनों तक बदबू आने के बाद पड़ोसियों ने इसकी सूचना रविवार (9 दिसंबर) को स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस ने जब घर का दरवाजा खोला तो अंदर का नजारा देख हैरान रह गए। महिला का शव बेड पर पड़ा हुआ था और वह गलने लगा था। शव देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि करीब एक सप्ताह पहले ही महिला की मौत हो गई थी। मृतका का नाम लीलावती है और उनकी उम्र 75 साल बताई जा रही है। वे पूर्व एमएलसी राम खेर सिंह की पत्नी थी। एक समय में यह लखनऊ का एक सम्मानित परिवार था।
टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, सदर बाजार पुलिस थाने के एसएचओ जसवीर सिंह ने बताया, “मृतका का शव गलना शुरू हो चुका था। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टामॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। पड़ोसियों ने हमें बताया कि महिला यहां अपने बेटे सलिल चौधरी के साथ रहती थी। सलिल को उसकी पत्नी ने छोड़ दिया था जिसके बाद वह शराब पीने लगा था। वह पूरी तरह परेशान था और अपनी मां को छोड़कर कई दिनों के लिए चला जाता था। घर के अंदर खाने के लिए भी कुछ नहीं था। बाहर से घर बंद होने की वजह ये या तो महिला की मौत भूख की वजह से हो गई होगी या बीमारी की वजह से। यदि भूख की वजह से मौत हुई होगी तो बेटे के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया जाएगा।
[bc_video video_id=”5973557424001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
एसएचओ ने आगे बताया, “मृतका के बेटे द्वारा फोन नहीं उठाया जा रहा है। हम उससे संपर्क करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।” एसएचओ ने यह भी बताया कि सलिल एक रेलवे टिकट कलेक्टर है। वह पिछले दो महीने से काम पर भी नहीं जा रहा है। वहीं, इस पूरे मामले पर शाहजहांपुर के एसएसपी ओम शिव अवस्थी ने कहा, “सलिल ने अपनी मां की मौत के बारे में एक वाट्सएप ग्रुप पर मैसेज भेजा था, लेकिन वह फोन नहीं उठा रहा है।”