उत्तर प्रदेश के बैरिया से बीजेपी विधायक सुरेन्द्र सिंह ने कहा है कि पश्चिम बंगाल की हालत बिगड़ रही है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक उन्होंने कहा कि हिन्दू बंगाल में सुरक्षित नहीं है और इस राज्य की हालत जल्द ही जम्मू-कश्मीर जैसी हो जाएगी। इस बीजेपी नेता ने सीएम ममता बनर्जी को शूर्पणखा कहा। सुरेन्द्र सिंह ने कहा, “ममता बनर्जी शूर्पणखा का रोल निभा रही हैं, लोग गलियों में मारे जा रहे हैं और वह सीएम होने के बावजूद कुछ नहीं कर रही हैं, ऐसे नेता ठीक नहीं हैं, हिन्दू बंगाल में सुरक्षित नहीं हैं, यदि इसके बारे में कुछ नहीं किया गया तो बंगाल जम्मू-कश्मीर जैसी परिस्थिति का सामना करेगा।” इससे पहले 2024 तक भारत के हिन्दू राष्ट्र बनने की भविष्यवाणी कर चुके सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि जिस तरह जम्मू-कश्मीर से हिन्दुओं को भगा दिया गया वैसे ही पश्चिम बंगाल से हिन्दुओं को भगाया जाएगा। उन्होंने कहा, “बांग्लादेश से आतंकी पश्चिम बंगाल घुस गये हैं और हिन्दुओं को सता रहे हैं, लेकिन सौभाग्य से हमारे पास मोदी जी जैसे नेता हैं और हम बंगाल की धरती से विदेशी तत्वों को हटा देंगे” सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस अभी रावण का रोल अदा कर रहा है।
Hindus will be ousted from Bengal just like it happened in J&K. Terrorists from Bangladesh have entered West Bengal & are torturing Hindus. Fortunately we have leader like Modi Ji & we’ll oust all foreign elements from Bengal. Congress is playing role of Ravan: Surendra Singh,BJP pic.twitter.com/9r4TE1AQqo
— ANI UP (@ANINewsUP) April 24, 2018
Mamata Banerjee is playing role of Surpnakha. People are getting killed on streets & she being CM isn’t doing anything about it, such leader isn’t a good one. Hindus are unsafe in Bengal. If nothing is done about it, Bengal will face situation like that in J&K: Surendra Singh,BJP pic.twitter.com/hrJrJvK66i
— ANI UP (@ANINewsUP) April 24, 2018
इससे पहले विधायक सुरेंद्र सिंह ने बलिया में कहा था कि 2019 का चुनाव ‘इस्लाम बनाम भगवान’ होने जा रहा है। बीजेपी नेता सुरेंद्र सिंह ने कहा कि विपक्षी पार्टियां राष्ट्रविरोधी हैं। उन्होंने आगे कहा कि इन दलों के आका इस्लाम में बैठे हैं तो किसी के इटली में बसते हैं। विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि 2019 का लोकसभा चुनाव ‘इस्लाम वर्सेज भगवान’ का होने जा रहा है। इसलिए भारत के लोगों को निर्णय लेना है कि इस्लाम जीतेगा या फिर भगवान जीतेगा। सुरेन्द्र सिंह ने हाल ही में उन्नाव रेप के आरोपी कुलदीप सेंगर के बचाव में भी बयान दिया था और कहा था कि तीन बच्चों की मां से कोई रेप कैसे कर सकता है।

