उत्तर प्रदेश में लोकसभा उपचुनाव की हलचल के बीच समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान लोगों से मुखातिब हुए। उन्होंने रामपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए एक बार फिर जेल में बिताए 27 महीनों की दास्तां सुनाई और सपा प्रत्याशी आसिम राजा के लिए हाथ फैलाकर वोट मांगे। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा- “मुझे शर्मिंदा मत करवा देना।”

आजम ने कहा, “अगर 27 महीनों की दुखों की सिर्फ एक रात का बदला देना चाहते हो तो 23 तारीख को कोई अपने घरों में मत बैठना। सूरज कितना ही तपिश क्यों ना उगल रहा हो मेरी कोई मां, बहन, बेटी अपने घरों में मत रहना। मेरे मुंह पर कालिख मत पुतवा देना, कहीं ऐसा ना हो कि यह सदमा मेरे लिए ज्यादा गहरा गुजर जाए।”

यूपी सरकार पर भी साधा निशाना
आजम खान ने यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुझे मारने के पूरे मनसूबे थे। सीतापुर जेल पूरे हिंदुस्तान में सुसाइडल जेल के नाम से जानी जाती है। कहीं और भी भेज सकते थे, लेकिन मुझे, मेरे बेटे और पत्नी को सीतापुर जेल भेजा गया। उन्होंने लोगों से कहा, “मैं तुम्हारे लिए जिंदा बचा हूं। तुम्हारे लिए वापस लौटकर आया हूं। हर सांस अमानत, मैं आज भी तुम्हारी मोहब्बतों का तरसगार हूं।”

उन्होंने कहा कि जेल से जीतने के बाद भी आपके बीच नहीं आ सका, लेकिन आसिम राजा साहब की वजह से मैं यहां मौजूद हूं। वह जेल के दिनों को याद करते हुए भावुक हो गए और कहा कि एक रात एक सदी के बराबर गुजरी है। गुजरे दिन की यादें ना मैं सुना सकूंगा और ना आप सुन सकेंगे।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। रामपुर सीट पर समाजवादी पार्टी ने आजम खान के बेहद करीबी आसिम राजा को मैदान में उतारा है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने घनश्याम लोधी को उम्मीदवार बनाया है, जिनकी गिनती भी कभी आजम के करीबियों में होती थी। इस वजह से सीट पर मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है। वहीं, आजमगढ़ सीट पर बीजेपी ने भोजपुरी एक्टर दिनेश लाल यादव निरहुआ को टिकट दिया है, जबकि समाजवादी पार्टी की ओर से धर्मेंद्र यादव प्रत्याशी हैं।