उत्तर प्रदेश के सीतापुर जेल में बंद रामपुर से विधायक और समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान को उनके मीडिया प्रभारी फसाहत अली शानू ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि आजम खान को ईद से पहले सभी मामलों में कोर्ट से जमानत मिल जाएगी और इस बार ईद पर आजम हमारे बीच में होंगे।

उन्होंने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि “2020 और 2021 की ईद हमने अजाम खान साहब के बिना मनाई हैं। हम समाजवादी और आजमवादी परेशान हैं। हमें उम्मीद है कि इस ईद वे हमारे बीच होंगे”

72 में से 71 में मिली जमानत: बीते ढाई सालों में आजम खान के खिलाफ 72 मुक़दमे दर्ज हुए। इनमें से 71 मुकदमों में वो अलग-अलग अदालतों से जमानत पा चुके हैं। जो एक मामला बचा है, उसकी भी सुनवाई पूरी हो चुकी है। उसमें हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है।

हफ्तेभर में आ सकता है फैसला: इस बार ईद 3 मई को संभावित है और आजम खान पर 72 वें मामले में कोर्ट करीब एक हफ्ते भर के अंदर फैसला आ सकता है। अगर आजम खान को इस केस में भी जमानत मिली तो वो जेल से बाहर आ जाएंगे। ऐसा हुआ तो आजम खान दो साल बाद अपने घर पर ईद मनाएंगे। बता दें कि आजम खान की गिरफ्तारी 26 फरवरी 2020 को हुई थी। वहीं उनकी मुश्किलें रामपुर सीट से सांसद बनने के बाद शुरू हुई थीं। मई 2019 के बाद से उनपर 72 मुकदमे दर्ज किये गए थे। वो पिछले 26 महीनों से जेल में बंद हैं।

इससे पहले आजम खान के जेल में बंद रहने पर मीडिया प्रभारी  प्रभारी फसाहत अली खान ने अखिलेश यादव पर सवाल किये थे। उन्होंने मीडिया में बयान दिया था, “योगी आदित्यनाथ ने सही कहा था कि अखिलेश यादव नहीं चाहते कि आजम खान जेल से बाहर आयें।”

खबर यह भी है कि आजम खान भी अखिलेश यादव के इस व्यहवार से खफा हैं। बीते शुक्रवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल यादव ने भी सुल्तानपुर जेल जाकर आजम खान से मुलकात की है। उनके बीच यह मुलाकात करीब सवा घंटे तक चली।